बड़ी खबर- परसोदा ( मोखा ) में गैस टंकी फटने से घर में लगी आग, समान जलकर खाक, पढ़िए पूरा मामला, घर वालों का क्या हाल हुआ,,,
गुण्डरदेही । बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत परसोदा (मोखा) में गैस टंकी के फटने से घर में रखे अनाज रूपये व कपड़े जलकर पूरी तरह खाक हो गए । घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही । बताया गया कि जिस समय घटना घटी थी उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नही था । जिससे जान बच गई। महिला झमित बाई साहू व उनके पुत्र ओमप्रकाश साहू अपने घर में ताला लगाकर गांव में ही पड़ोसी के यहां सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे । रात आठ बजे अचानक गैस टंकी फटने की आवाज आई और देखते ही देखते घर पुरी तरह आग की चपेट में आ गया । पड़ोस के लोगो ने इस घटना की जानकारी तत्काल घर वालो को दी । आग की लपटें इतनी भंयकर थी की घर में रखे अनाज रूपए कपड़े व बर्तन पलभर में जलकर खाक हो गये। जिससे परिजन सदमे में है। इस भयंकर आग से घरवालो को लाखो रूपए की क्षति हुई है । आग को बुझाने फायरब्रिगेड की गाड़ी व गुण्डरदेही नगर पंचायत की पानी टेंकर भी देर से पहुंची । मगर उनके आते तक घर पुरी तरह आग की लपेटे में आ गया था । गांव वाले भी अपने अपने सुविधा के अनुसार आग को बुझाने का प्रयास देर रात तक करते रहे । पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है ।