अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस शिक्षिका ने लिखी कविता, गर्व मुझे है कि मैं नारी हूं
बालोद/ गुंडरदेही। गुंडरदेही ब्लॉक के मिडिल स्कूल गोड़ेला की शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी निवासी भिलाई ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कविता लिखी है। जो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है। यह उनकी स्वरचित कविता है।
पढ़िए क्या है खास
जीवन को बांधने वाली डोर हो तुम
इस युग का आधार हो तुम
हे नारी तुम जीवन हो
हर नर की पहचान हो तुम
आज है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
दिल से तुम कर लो नारी का सम्मान..
फूलों जैसी कोमल नारी
पर कितना सहती नारी
हर रिश्ते की लाज बचाती हूं,
घर-घर खुशियाँ लाती हूँ
गर्व मुझे है, कि मैं नारी हूँ..
जिस घर में तुम रहती हों
हरियाली ही हरियाली है,
हर जंजीरों को तोड़ तुम
आसमान को छूती हों
गर्व मुझे हैं, कि मै नारी हूँ ..
मन ही मन रोती हैं
फिर भी बाहर से हॅंसती हों
मैं किसी से कम नहीं,
सबको ये बतलाती हूँ
गर्व मुझें हैं, कि मैं नारी हूँ…..
हे नारी तुझपें क्या लिखूँ,
तु तो सबको लिखती हैं
अपना सर्वस्व निछावर कर
घर में खुशियाँ लाती है
गर्व मुझे हैं, कि मैं नारी हूँ….