November 22, 2024

डुमरटोला, जिर्राटोला व रायसिंग साल्हे में नियमित चल रही डिजिटल तरीके से पढ़ाई लिखाई,एबीईओ मोहला देवांगन ने किया मोहल्ला क्लास व स्मार्ट क्लास का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान देवांगन ने सीएसी व शिक्षको के प्रयासो की सराहना की
मोहला। विगत दिनों मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने डुमरटोला, जिर्राटोला व रायसिंग साल्हे के मोहल्ला क्लास व अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग की। इस दौरान संकुल समन्यवक ओमप्रकाश देशमुख भी उपस्थित रहे। डुमरटोला के प्राथमिक व माध्यमिक दोनो स्तर पर बेहतर मोहल्ला क्लास संचालित है। शिक्षक मालिक लाल जयकार, अजय तिवारी, राकेश देवांगन व हेमलता अलेन्द्र, पुनीत राम बड़ेद्र के द्वारा नियमित क्लास लेना पाया गया।

जिर्राटोला के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू व शिक्षा सारथी पूजा के द्वारा भी मोहल्ला क्लास छोटी छोटी टोलियों में लगाई जा रही है। जिर्राटोला में चल रहे स्मार्ट क्लास की भी प्रशंसा निरीक्षणकर्ता एबीईओ देवांगन ने किया। वही रायसिंग साल्हे में भी शिक्षक दिनेश कुमार उसेण्डी गांव के बच्चो को कोविड-19 के प्रोटोकाल व बचाव के उपाय के साथ लगातार मोहल्ला क्लास में पढ़ा रहे है।एबीईओ देवांगन ने बताया की अब सभी शिक्षको को नियमित ऑनलाइन या ऑफ लाइन क्लास लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से स्कूलों के बन्द होने से बच्चों के पढ़ाई में हुए नुकसान को पूरा करने के लिए मोहला के सभी शिक्षक काफी मेहनत कर रहे है। शिक्षको के द्वारा कठिन समय मे जिस जज्बे से अध्यापन कार्य किया जा रहा वह वाकई प्रशंसनीय है।
ज्ञात हो कि मोहला के स्मार्ट टीबी से अध्यापन के नवाचार को अब पूरा जिला अपना रहा है। इस नवाचार के प्रणेता शिक्षक राजकुमार यादव व व्यापक रूप देने वाले मोहला के अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन है। वर्तमान में मोहला के अधिकांश स्कूलों में अब पढ़ाई लिखाई के लिए स्मार्ट टीवी का उपयोग हो रहा है। इस कार्य मे स्थानीय विधायक इन्द्रशाह मण्डावी व समाज सेवक संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे की भी अहम भूमिका रही है।

You cannot copy content of this page