अजब गजब- बालोद के जवाहर पारा से चोरी हो गई गर्भवती गाय, हफ़्तों नहीं मिली तो पशुपालक ने लिखाई रिपोर्ट- अब पुलिस ढूंढ कर लाए
बालोद। बालोद थाने में मवेशी चोरी का एक रोचक किस्सा सामने आया है। जवाहर पारा से एक गर्भवती गाय चोरी हो गई है। जब काफी पता तलाश के बाद गाय नहीं मिली तो पशुपालक ने आवेदन देकर कहा है कि अब पुलिस ढूंढ के लाए। क्योंकि मवेशी चोरी भी अपराध है। इसलिए पुलिस ने आवेदन पर गंभीरता से ध्यान देते हुए धारा 379 का केस भी दर्ज कर लिया है और सभी थाना व चौकी को सूचित भी किया गया है कि कहीं भी दिखे उक्त गाय को ढूंढें। अब बालोद पुलिस गाय की तलाश कर रही है। जो गर्भवती भी है। अब देखने वाली बात व चुनौती होगी कि इस गाय को आखिर पुलिस कैसे ढूंढ पाती है। गुम मवेशी क्रमांक 01/2021 दिनांक 09.02.2021 प्रार्थी कि रिपोर्ट पर कायम कर अब तक गुम मवेशी की पतासाजी किया गया है। जांच पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुम मवेशी को चोरी कर ले जाना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 9 फरवरी से थाने में इसकी सूचना आई है। आवेदक समसुद्दीन कुरैशी पिता स्व0 रैयदुद्दीन कुरैशी उम्र 79 वर्ष साकिन जवाहर पारा हाई स्कूल रोड बालोद थाना आकर ASI आत्माराम धनेलिया को जबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2021 को दोपहर करीब 02.30 बजे यह अपने एक गाय (देशी) को घर के सामने लगे हुए खेत में चारा चराने व घुमने के लिये छोड़ा। उक्त गाय डिलवरी परेड में थी। उक्त गाय की कीमत करीबन 5,000/- रूपये है। जिसका कद काठी हल्का हस्ट- पुस्ट, ऊचांई 5.5 फीट, रंग लाल, उम्र करीबन 07 वर्ष, सिंग सुर्रा हल्की गोलाई है । उक्त गाय का आस- पास पता तलाश किया जो कोई पता नहीं चलना बताता है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर गुम मवेशी क्रमांक 01./2021 कायम कर पता तलाश में लिया गया । पता तलाश हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारी को जरिये R/M से सूचित किया गया है ।