November 22, 2024

तरौद की शिक्षिका जूझ रही कैंसर से, शिक्षक साथी सहित अन्य आये मदद के लिए आगे, शुरू हुई मुहिम

बालोद। ग्राम तरौद की रहने वाली नोमेश्वरी साहू जो कि बड़गांव स्कूल में शिक्षिका हैं, इन दिनों बालको रायपुर अस्पताल में कैंसर से लड़ाई लड़ रही है। विगत कुछ महीने से वह स्तन कैंसर से ग्रसित हैं। एक बार ऑपरेशन होने के बाद भी उनका कैंसर दोबारा उभर गया और फिर से उनका ऑपरेशन किया जाएगा। जिंदगी और मौत से जूझती यह शिक्षिका आर्थिक रूप से भी परेशान है। पूर्व में इलाज में लगभग 3 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। अब फिर से लाखों रुपए की जरूरत है। इस समस्या के सामने आने के बाद सभी ब्लॉक के शिक्षक साथी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बड़गांव प्राइमरी स्कूल के ही उनके शिक्षक साथी राजेश कुमार यादव द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लोगों से उक्त शिक्षिका के इलाज में मदद की अपील भी की गई है। पहले भी शिक्षक साथियों द्वारा मिलकर अपने बीमार या किसी तरह से आर्थिक मुसीबत में फंसे हुए शिक्षकों की मदद भी संवेदना अभियान चलाकर की गई है। और इसी क्रम में अब इस शिक्षिका नोमेश्वरी का इलाज करवाने के लिए मुहिम शुरू हो गई है। शिक्षिका के पति डूलुराम साहू खेती किसानी करते हैं। शिक्षक राजेश यादव ने बताया कि जब उनका पहला ऑपरेशन हुआ तो उस समय भी शिक्षिका को मदद के लिए पेशकश की गई थी। तब उन्होंने कहा था कि अभी हम सक्षम है। जब जरूरत होगी तो बता देंगे। एक बार ऑपरेशन के बाद वह कुछ हद तक ठीक हो गई थी। लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर में भर्ती कराया गया। अभी तबियत ज्यादा खराब होने लगी है। डॉक्टरों ने कहा है दुबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा। आर्थिक समस्या भी आड़े आ रही है। जिसको देखते हुए शिक्षिका के कहने पर ही शिक्षक साथी उनके इलाज के लिए फंड की व्यवस्था जूट गए हैं। इलाज के लिए अब तक दो दिन में 60 हजार की व्यवस्था हो गई है। शिक्षक साथियों के अलावा अन्य लोगों से मदद की अपील की गई है। इसकी जानकारी के लिए साथी शिक्षक राजेश यादव के मोबाइल नम्बर 9630639782 पर संपर्क कर सकते हैं। सीधे शिक्षिका को उनके एकाउंट नम्बर में पैसे भेजकर भी मदद कर सकते हैं। जिनका एकाउंट नम्बर 31360100007813 बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा बालोद है।

बैंक डिटेल्स

You cannot copy content of this page