November 23, 2024

अवैध शराब बिक्री रोकने हिन्द सेना आया आगे, चला रहे हस्ताक्षर अभियान महिलाओं ने बताई अपनी पीड़ा

बालोद
ग्रामीण अंचलों में बेतहाशा शराब विक्रय को लेकर बालोद जिले के सामाजिक संगठन हिन्द सेना द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण अंचल के गांवों में जाकर सामाजिक संगठन हिन्द सेना के लोग महिलाओं से मिल रहे हैं और ग्रामीण शराब विक्रय की जानकारी लेकर पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में ला रहे हैं। ताकि ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लग सके। ग्राम जगन्नाथपुर और ग्राम जगतरा की महिलाओं से अभी तक समर्थन लिया जा चुका है।

गांव का वातावरण दूषित

सामाजिक संगठन हिन्द सेना के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि आज गांव गांव अवैध शराब बिक्री को लेकर भारी शिकायत है। जब हम महिलाओं से उनकी समस्या जानने निकले तो इस हस्ताक्षर अभियान में महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला। जिसके बाद से अब ग्रामीण भी अपने गांव का वातावरण सुधारने आगे आ रहे हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब लाकर तय मूल्य से अधिक में बेचकर लाभ कमाते हैं चूंकि अब गांव में ही शराब की उपलब्धता हो रही है इस कारण भारी मात्रा में शराब का सेवन लोग करने लगे हैं। घरों में कलह, आपसी तनाव और नैतिकता पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।

प्रशासन को कराया अवगत

हिन्द सेना द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छेड़ा गया यह आंदोलन बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर से शुरू की गई है। जहां भारी जनसमर्थन से प्रत्येक सप्ताह अलग अलग गांव के लोगों की समस्या सुन इस आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएगी। अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने बताया कि यहां पर पंचायतों को भी इसके लिए आगे आकर इसकी शिकायत थाने तक करनी चाहिए।

गांव गांव सक्रिय हैं कोचिए

महिलाओं ने बताया कि गांव गांव में शराब कोचिये सक्रिय हैं। शराब दुकानों में मिलने वाले शराब को तय मूल्य से अधिक मूल्य में ग्रामीण अंचलों में खपा रहे हैं और सरकार ऐसे लोगों को सहमति दे रही हैं। इसी तरह की कोई कार्यवाही इन शराब कोचियों के ऊपर नहीं होती जिसके कारण हम सब काफी परेशान हैं। हमारा परिवार बिखरने लगा है।

ग्रामीण क्षेत्रों का कर रहे दौरा

हिंद सेना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं से समर्थन लिया जा रहा है इसके तहत ग्राम जगन्नाथपुर और ग्राम जगतरा में हिंद सेना के कार्यकर्ता पहुंचे। उनके द्वारा महिलाओं को अवैध शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। जहां महिलाओं ने अपना पूरा पूरा समर्थन दिया। महिलाओं ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था परंतु आज हमारे घर टूटने के कगार पर है। वहीं अवैध शराब के कारण आसानी से हमारे पति और बच्चों को शराब मिल जाता है। जिसके कारण गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि हम महिलाओं से जन समर्थन ले रहे हैं। उसके बाद हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराएंगे और आगे बड़ा आंदोलन भी करने वाले हैं। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा दानवीर साहू अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद हिंद सेना शहर अध्यक्ष उमेश सेन सरपंच गजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page