अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान व महामंत्री शाहिद खान ने भेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से, हुई ये चर्चा?
बालोद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमाल सिद्दीकी ने मध्य क्षेत्र के छत्तीसगढ़ तेलंगाना मध्य प्रदेश महाराष्ट्र मुंबई झारखंड उड़ीसा और गोवा के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की आवश्यक बैठक रखी। जिसमें छत्तीसगढ़ से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान और प्रदेश महामंत्री शाहिद खान उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार के विषय में विस्तृत चर्चा और प्रस्तुति की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यसमिति प्रतिवेदन को विशेष रूप से सराहा गया और साथ ही पूर्व में किए गए कार्यक्रमों के वृत प्रतिवेदन की प्रस्तुति के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साल पहनाकर इस्तकबाल किया।
बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की और एक मैप चार्ट बनाकर संगठन को कार्य करने की सलाह दी। साथ ही समाज के बीच जाकर कार्य करने और केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ किस तरह से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है, इस विषय पर मार्गदर्शन दिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रूप से मांग रखी कि अल्पसंख्यक समाज के बीच जो शैक्षणिक पिछड़ापन है उसको दूर करने के लिए अल्पसंख्यक समाज की सभी लड़कियों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना का विस्तार किया जाए और अल्पसंख्यक वर्ग की जाति प्रमाण पत्र की समस्या को भी सरलीकृत किया जाए।