Mon. Sep 16th, 2024

अर्जुन्दा में एक घर में चोरी करने वाले नाबालिग सहित पांच पकड़ाए, चोरी के बाद सामानों को कोई नाली पुलिया तो कोई खेत में छिपा कर रखा था, ऐसे पहुंची पुलिस इन चोरों तक, पढ़िए रोचक कहानी

बालोद/ अर्जुन्दा। 20 फरवरी को अर्जुन्दा के वार्ड 15 में देवेंद्र साहू के यहां चोरी हो गई थी। घटना की रात को देवेंद्र अपने ससुर का निधन होने पर पत्नी सहित पलारी चले गए थे ।उनके बच्चे रिश्तेदार रघु साहू के घर सोने चले गए थे। उसी रात अज्ञात चोरों ने वहां धावा बोलकर लगभग ₹42000 की नकदी व सामानों की चोरी कर ली थी। अर्जुन्दा पुलिस व डॉग स्क्वाड पड़ोसी ग्राम बोरगहन में भी गई थी। पुलिस को शुरू से शक था की चोर इसी गांव के हो सकते हैं। चोर चार से पांच की संख्या में होंगे। क्योंकि घटना स्थल पर शराब की खाली शीशी भी मिली थी। चोरी के दौरान आरोपी वहां बैठकर शराब भी पिए थे। पुलिस ने सारे पहलुओं पर नजर दौड़ाते हुए मामले को समझाया और बोर गहन से 5 लोगों को पकड़ा है। जिसमें एक नाबालिग है। चार लोगों को रिमांड पर जेल भेजा गया और एक को बाद में बाल गृह भेजा जाएगा। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि जब हम जांच करते हुए बोर गहन पहुंचे तो वहां पता चला कि गांव से दो युवक गायब है। हमारी शक की सुई उन्हीं पर जा अटकी और उन युवकों की पतासाजी की गई। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने सच उगल दिया और अपने अन्य साथियों का भी नाम बताया। फिर उनकी चोरी पकड़ी गई और उनके द्वारा चोरी के सामानों को घर के बजाय कहीं पुल पुलिया, नाली तो कहीं खेतों में छिपाया गया था। जिसे अलग-अलग जगह से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से कुछ आरोपी आदतन चोर हैं। जो पहले भी धारा 151 के तहत गिरफ्तार किए गए थे। गांव में उनकी चोरी करने की और भी शिकायतें थी। पर ग्राम स्तर पर समझाइश के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता था। इस बार वे पकड़े गए। सभी आरोपी नशे के आदी भी हैं। नशे की लत को पूरी करने व पैसों के जुगाड़ के लिए वे चोरी किया करते थे और मौका पाकर उक्त मकान में भी घुस गए। पुलिस ने चोरी के बाद ग्राम बोरगहन संजय के खेत के सामने बने सीमेंट के पुल के नीचे छिपाकर रखे एक एल.ई.डी. टी.वी., ड्रील मषीन, कटर मषीन, मिक्सी, एक नग कांसा का व एक नग तांबा का लोटा, मकान के पुजा घर में रखे छोटा बड़ा चांदी का 3 नग सिक्का, 2 नग चांदी का पायल 1 नग चांदी का ब्रसलेट, व गुल्लक को फोड़कर सिक्का व नकदी नोट को गवाहो के समक्ष निकालकर अजय कुमार ठाकुर, व अन्य चार के पेश किया जिसे गवाहो के समक्ष मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किये। व नकदी रकम में से कुछ रकम को बांटकर दारू पीने में खर्च कर देना बताये। प्रकरण में एक से अधिक व्यक्ति होने पर धारा 34 भादवि. जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपी अजय कुमार ठाकुर, डुलेष्वर हल्बा , उमेष कुमार ठाकुर, महेन्द्र कुमार साहू, के विरूध अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 22.02.21 को गिर0 किया गया सुचना परिजनो को दी गई। प्रकरण में एक विधि से संर्घषरत बालक होने से सामाजिक पृष्टभुमि तैयार कर विधि से संघर्सरत बालक के पिता से वचन पत्र लेकर सुर्पुनामे पर दिया गया जिसे पृथक से बाल न्यायालय बालोद के समक्ष पेश की जाती है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा के निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रआर. 1476 विकास सिह एंव आर. 263 जितेन्द्र विष्वकर्मा, 501 सोहन साहू, 218 योगेष ठाकुर, 631 कमलेष रावटे, 244 पिताम्बर ठाकुर ,89 सुरेन्द्र कटरे, 474 षिव चंद्राकर, 184 महेन्द्र साहू,602 नेमसिंग निषाद सहित अन्य स्टाफ की भुमिका सराहनीय रही।

ये सामान हुए जब्त

1) एक नग एल.ई.डी. टी.वी.
2) एक नग मिक्सी मषीन
3) एक नग राड़ काटने का कटर
4) एक नग ड्रील मषीन
5) एक नग चांदी की पायल व एक ब्रेसलेट
6) 3 नग चांदी का सिक्का
7) 1 नग तांबा व 1 नग कांसा का लोटा
8) नकदी सिक्का व नोट 414 रूपये
आरोपीयो एवं अपचारी बालक के कब्जे से जप्त किया ।

ये हुए हैं गिरफ्तार

1) अजय कुमार ठाकुर पिता रूमलाल ठाकुर उम्र 21 वर्ष साकिन बोरगहन थाना अर्जुन्दा ।
2) डुलेष्वर पिता जलवा हल्बा उम्र 22 वर्ष साकिन बोरगहन थाना अर्जुन्दा जिला बालोद।
3) उमेष कुमार ठाकुर पिता श्री पिताम्बर ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा0 बोरगहन थाना अर्जुन्दा।
4) महेन्द्र कुमार साहू पिता हृदय राम साहू उम्र 20 वर्ष साकिन बोरगहन थाना अर्जुन्दा जिला बालोद।
5) एक विधि से संर्घषरत बालक

संबंधित खबर यहां से पढ़े क्लिक करें हेडिंग पर

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page