कमीशन के खेल की कहानी जब हो गई सरेआम, डौंडी लोहारा नगर पंचायत का मामला, ऑडियो हो रहा है जमकर वायरल, पढ़िए यह दिलचस्प खबर
डौंडीलोहारा। एक ओर जहां सरकार कहती है कि हम भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे पर उसी सरकारी तंत्र के नीचे कैसे जमकर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी चलती है। इसके कई उदाहरण देखने को मिल सकते हैं। बालोद जिला भी इससे अछूता नहीं है और अलग-अलग क्षेत्र में इसकी शिकायतें आती रहती है। ताजा मामला डौंडी लोहारा नगर पंचायत का छाया हुआ है। जहां पर कमीशन खोरी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो को सुनकर लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा भी हो रहा था। जिस जनप्रतिनिधियों को हमने वोट देकर चुनाव जीताया वे क्या-क्या खेल खेल रहे हैं, ठेकेदारों से मिलीभगत है तो कमीशन ना देने पर ठेकेदार किस तरह परेशान है इसका यह बड़ा मामला उजागर हुआ। वायरल ऑडियो के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष बकायदा एक ठेकेदार को पिछला आपका ₹2 लाख बचा है वह तो कम से कम भिजवा देते, कह कर दबाव बना रही है तो वहीं ठेकेदार द्वारा मेरा पुराना बिल को पास करवाने की विनती की जा रही है। एक ऑडियो को नगर पंचायत अध्यक्ष के पति का बताया जा रहा है। इसमें भी एक ठेकेदार से बातचीत कर पुराना बकाया जल्दी देने कहा जा रहा है।
पढ़िए खबर विस्तार से
डौंडीलोहारा सहित पूरे जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू व उनके पति व कांग्रेस नेता गोपिनारायन साहू का धमतरी की फर्म तनिष्का कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अंकित जैन के रिश्तेदार व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद भन्साली के मध्य बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप एक के बाद एक कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में कई लोगो द्वारा वायरल कर दिया गया। जिसके बाद नगर पंचायत व ब्लॉक मुख्यालय से लेकर पूरे जिले में इस क्लिप को जमकर शेयर किया गया तथा यह विषय लोगो में दिनभर चर्चा का विषय बना है।महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया के गृहनगर में भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
हाल ही में में ठेकेदार ने अध्यक्ष व पति पर लगाया था रिश्तेदारों से कमीशन मांगने का आरोप,अब वायरल हुआ ऑडियो
ज्ञात रहे कि हाल ही में तनिष्का कंस्ट्रक्शन धमतरी के ठेकेदार अंकित जैन ने नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू व उनके पति व कांग्रेस नेता गोपिनारायन साहू पर बार बार उनके रिश्तेदारों से कमिशन की मांग करने के गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने इस संबंध में सी एम ओ मनीष गायकवाड़ के साथ साथ महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के कार्यालय में भी इसकी लिखित शिकायत की थी तथा इसे गलत बताया था।
ये है पूरा मामला:-
मामले में तनिष्का कंस्ट्रक्शन धमतरी के ठेकेदार की माने तो डौंडीलोहारा नगर पंचायत अन्तर्गत 23जनवरी 2020 को उन्हें नगर पंचायत से 7 कार्यो का कार्यादेश प्राप्त हुआ था जिसमें मुक्तिधाम में सीट निर्माण, दान मसीह के घर के पास सी सी रोड,जोशी घर के पास सी सी रोड,व शिव सिन्हा घर के पास सी सी रोड उनके द्वारा नियत समय मे पूर्ण किया गया तथा दो अन्य कार्य वार्ड11 में मुक्तिधाम में प्रवेश द्वार ( 5.05 लाख)व वार्ड 14 में स्टेडियम मंच निर्माण कार्य(15.33 लाख) का रंनिंग पेमेंट 16 सितम्बर 2020 व 5 नवंबर 2020 को उन्हें प्राप्त हुआ है परंतु इसके बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी के दबाव में आकर सी एम ओ द्वारा दुर्भावनावश उन्हें लगातार नोटिस जारी किया जा रहा था। जबकी इस बीच वो निर्माण कार्य कर रहे थे।जिसकी सूचना मोबाइल द्वारा सी एम ओ व इंजिनीयर को दी गयी थी तथा काम जारी होने का फोटो भी उन्हें भेजा गया था।
9 तारीख को परिषद की बैठक में तनिष्का कंस्ट्रक्शन को किया था ब्लैकलिस्ट:-
ज्ञात रहे कि पूरे घटनाक्रम व ठेकेदार द्वारा कमिशन के नाम पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व सी एम ओ द्वारा उनके रिश्तेदार को परेशान करने के आरोपो के बाद 9 फरवरी को नगर पंचायत कार्यालय में हुई। परिषद की बैठक में उक्त धमतरी की फर्म तनिष्का कंस्ट्रक्शन को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की गई थी।ठेकेदार व उनके रिश्तेदार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद भन्साली का कहना था कि कमिशन नही देने के कारण उन पर प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही की गई तथा सी एम ओ द्वारा इस संबंध में दुर्भावनावश कार्यवाही की जा रही है।
मामले में नाम आने केबाद अब सी एम ओ झाड़ रहे पल्ला:-
ज्ञात रहे कि ठेकेदार द्वारा 8 फरवरी को पूरे मामले में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के साथ साथ सी एम ओ मनीष गायकवाड ,उपाध्यक्ष विद्या शर्मा,संयुक्त संचालक के के दुबे, जिला कलेक्टर, सहित कई स्थानों पर इस संबंध में लिखित पत्र भी दिया गया है तथा जिम्मेदारों को पूरा मामला संज्ञान में लाया था लेकिन अब इसकी ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद मामले में सी एम ओ मनीष गायकवाड़ अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पल्ला झाड़ते दिख रहे है। वही संयुक्त संचालक के के दुबे ने भी मामले में अब तक जानकारी नही होने की बात कही है। जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है लोग डौंडीलोहारा नगर पंचायत में चल रहे इस हाई प्रोफाइल कमीशनबाजी के खेल की उच्चस्तरीय जांच व कार्यवाही की मांग कर रहे है।
वायरल बातचीत में कमीशन के 2 लाख रुपये वापस लौटाने की बात,की गई थी और अधिक पैसो की मांग:-
ज्ञात रहे कि जो दो ऑडियो क्लिप व्हाट्सअप ग्रुपो में जमकर वायरल हो रहा है। उसमे कथित तौर पर एक में नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व तनिष्का कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के रिश्तेदार प्रेम भन्साली व दूसरे क्लिप में प्रेम भन्साली व नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू के पति व कांग्रेस नेता गोपीनारायण साहू के मध्य बातचीत की बात कही जा रही है।
जिसमे अध्यक्ष के पति द्वारा कुछ भेजवाने नही व काम करवाने के बाद फ़ाइल का काम कम्पलीट करवाने की बात प्रेम भन्साली से कही जा रही है।
वही जो दूसरा मुख्यऑडियो क्लिप है उसमें अध्यक्ष लोकेश्वरी द्वारा प्रेम भन्साली को जो पेमेंट किये थे उसका जो भी बनता है उसको भिजवा देते,पहले का हिसाब भी क्लियर करने की बात कही गयी है जिसके बाद प्रेम भन्साली द्वारा उन्हें भेजे गए 2 लाख रुपये को उनके द्वारा वापस भेजने की बात कही गयी है।इसके बाद ठेकेदार के रिश्तेदार द्वारा रॉयल्टी क्लीयरेंस के लगभग 12 से 13 लाख रुपये को पिछले 8 महीनों से रोककर रखने को लेकर अध्यक्ष के समक्ष नाराजगी जताई गई है।जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा पहले का हिसाब क्लियर करने के बाद आगे दिखवाने की बात कही जा रही है।ठेकेदार के रिश्तेदार द्वारा पिछला व अभी का कमिशन एकसाथ देने की बात कहने और अध्यक्ष द्वारा अविश्वास जताते हुए कैसे भरोसा करने की बात कही गयी है।बातचीत में स्पस्ट रूप से अध्यक्ष द्वारा राशि पौने तीन लाख से ऊपर होने की बात कही जा रही है तथा पैसा एक साथ दे देने की बात पर वापिस करने की बात कही जा रही है।इतना ही नही इसके बाद अध्यक्ष द्वारा ठेकेदार को इसे अपना अधिकार बताते हुए अपने से जुड़े सभी लोगो को उम्मीद रहने की बात कही जा रही है वही बातचीत में सी एम ओ व इंजीनियर का भी जिक्र किया गया है तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष से आज जो स्थिति में मैं हु वहां आप भी थे कहा जा रहा है तथा आज कल में पैसा छोडवाने की बात कही गयी है। हालाकि हम इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नही करते लेकिन क्लिप वायरल होने के बाद से मामले में पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
अब ये कह रहे जिम्मेदार:-
” मामले में संज्ञान लिया जाएगा।जानकारी मंगाकर ,नियमानुसार आगे की कार्यवाहि करेंगे।”-
ऋषिकेश तिवारी
एस डी एम
डौंडीलोहारा
” इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है।”-
मनीष गयाकवाड
सी एम ओ
ये कहा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने-
” नगर पंचायत अध्यक्ष व सी एम ओ द्वारा की गयी कमिशन की मांग पूरी नही करने और तनिष्का कंस्ट्रक्शन को गलत तरीके से ब्लैकलिस्ट किया गया है जबकी फर्म का सारा काम रंनिंग में है।इसे लेकर सी एम ओ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करेंगे ऐसे कमीशन खोर जिम्मेदारों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।”