BREAKING- मेडिकल कॉलेज कोटा में सीट दिलाने के नाम पर शिक्षित युवक से 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी , पढ़िये बालोद जिले की यह बड़ी खबर और रहिए सावधान

बालोद/डौंडीलोहारा – जिले के देवरी थाने में साइबर क्राइम व मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम से करीब 4 लाख की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। ये घटना बताती है की कैसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग भी ठगी के शिकार हुए हैं। इसलिए आपको बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। पुलिस साइबर सेल के जरिये मामले में दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह ठगी राहुल गायकवाड निवासी देवरी (डौण्डीलोहारा) के साथ हुई है। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। राहुल का कहना है मैंने वर्ष 2019-20 में neet exam clear करने के बाद राज्य एवं all india qouta labal में counsiling (काउंसिलिंग) के लिये आवेदन online किया था। जिसके अंतर्गत मेरे मोबाइल नम्बर में एक मैसेज आया जिसमें लिखा था addmision in govt medical collage of colkata and rajesthan reserve seat and state quota। 1 दिसंबर 2020 को 11.46 am यह मैसेज मोबाईल नंबर 917227031314 के माध्यम से आया था जिसमें हेल्प लाईन नंबर 8336851996 भी था। उक्त मोबाईल नंबर से बात होने के उपरांत उनके द्वारा neet score card, adhar card, 12th,10th mark sheet and cast certificate भिजवाया। 2 दिसंबर को तथा 7 दिसंबर  को मेरे द्वारा dr. vikas sharma (J.D.) axis bank green park new delhi account no. 916010060497094 ifsc code UTIB0000015 में 45,000/- रूपये उक्त बैंक में डालने हेतू कहा। जो पंजीयन शुल्क था। जिसके बाद उन्होने 7 दिसंबर  को nomination cum addmission form भेजा। जिसे भरकर पुन: 8 जुलाई  को govreservedseat@gmail.com, dghspoolgovt@gmail.com के माध्यम से भेजा गया। जिसके बाद 10 दिसंबर  को 3,50,023 (तीन लाख पचास हजार तेविस रूपये) dr. vikas sharma (J.D.) axis bank green park new delhi account no. 916010060497094 ifsc code UTIB0000015 को भेजा।

यहां हुई ठगी का अंदेशा

जिसके बाद national medical commission pocket 14 sector 8 dwarika phase- 1 new delhi 110077 के माध्यम से notice cum approval letter जारी किया गया। 12 दिसंबर को जिसमें nomination form charg 45,000/- tution fees INR 15,400/- एवं bond and caution money INR 2,50000/- (two lakh fifty thoused only) का detail दिया गया। साथ ही nil ratan sircar medical collage colcotta के नाम से payable बताया गया। उसके बाद मुझे 7 जनवरी 2021 nil ratan sircar medical collage colcotta में उपस्थिति हेतू कहा गया। लेकिन उक्त दिवस के पहले seat (MBBS) allotment letter जारी ही नही किया गया था। जब कालेज में काल किया तो इस नाम से कोई भी पत्र जारी (addmision) नही हुआ है कहा गया। साथ ही N.M.C. office(national medical commission)   में लगाने पर यही जवाब आया तथा जांच करके बताया जायेगा बोल दिया और किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुआ। इस तरह मुझसे 3,95,023 रुपए ठगी किया गया।

You cannot copy content of this page