नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात: पैलेट प्लांट जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर केंद्रीय उद्योग मंत्री से मिले भाजपा नेता सौरभ लुनिया

रेल मार्ग द्वारा आयरन ओर के परिवहन में नगर के ट्रांसपोर्ट संघ
के हिस्सेदारी की मांग

शेखर गुप्ता, दल्लीराजहरा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के नेतृत्व में बालोद जिले व दल्लीराजहरा में लगातार हो रहे पलायन को रोकने हेतु रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उद्योग व ट्रांसपोर्ट संघ से जुड़ी हुई मांग को लेकर विगत दिवस गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विरेंद्र साहू व भाजपा नेता सौरभ लुनिया द्वारा
उद्योग भवन,नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच.डी.कुमारस्वामी से मुलाकात की। भाजपा नेता सौरभ लुनिया ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से दल्ली राजहरा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग करते हुए कहा की पैलेट प्लांट के जल्द प्रारंभ होने से लौहनगरी में रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिससे स्थानीय बेरोजगार युवकों को अन्य स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। बीएसपी का पैलेट प्लांट नगर के लिए संजीवनी के रूप में काम करेगा जिसका लाभ नगर के विकास के साथ हर वर्ग को होगा। उन्होंने दल्लीराजहरा परिवहन संघ की वर्षो पुरानी मांग राजहरा से भिलाई इस्पात संयंत्र को रेल मार्ग से होने वाले आयरन ओर के परिवहन में ट्रांसपोर्ट के द्वारा परिवहन में
हिस्सेदारी की भी मांग कर विस्तृत जानकारी उद्योग मंत्री को देते हुए कहा कि परिवहन में हिस्सेदारी मिलने से ही नगर के परिवहन व्यवसाय को मजबूती मिलेगी। भिलाई इस्पात संयत्र बीएसपी के विभिन्न मुद्दों सहित प्रदेश में इस्पात संबंधी विकास की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

You cannot copy content of this page