घीना (अर्जुन्दा) में श्रीमदभागवत गीता ज्ञान यज्ञ भागवत सप्ताह का आयोजन दिनांक 7 से 15 फरवरी तक

बालोद। ग्राम घीना (अर्जुन्दा) में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से श्रीमदभागवत गीता ज्ञान यज्ञ (भागवत सप्ताह)” का आयोजन दिनांक 7 से 15 फरवरी तक आयोजन किया गया है। कथा वाचक पंडित रमेश तिवारी सारंगपुर कबीर धाम कवर्धा होंगे। कथा समय दोपहर 01 बजे से हरि इच्छा तक होगी। उक्त जानकारी रूप सिंह रावटे ने दी।