क्षेत्र क्रमांक 21 से निर्विरोध जनपद सदस्य बनी भाजपा की सुभद्रा ईशा प्रकाश साहू

कांग्रेस प्रत्याशी ने समर्थन में ले लिया नाम वापस
गुरुर। गुरुर ब्लॉक के क्षेत्र क्रमांक 21 में जनपद सदस्य की भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सुभद्रा ईशा प्रकाश साहू बिना किसी तरह से चुनाव लड़े निर्विरोध जनपद सदस्य बन गई है। बड़े ही नाटकीय ढंग से वह चुनाव जीती। इस क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से भी अधिकृत प्रत्याशी ने नामांकन भरा था। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से ही दगाबाजी करते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया और अंततः इस क्षेत्र से और कोई प्रत्याशी न होने के कारण सुभद्रा ईशा प्रकाश साहू निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हो गई । इस निर्वाचन पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह जनपद पंचायत में भाजपा की पहली जीत है और यह संकेत है कि जीत का आगाज हो चुका है। और आने वाले दिनों में पूरे जनपद क्षेत्र में भी भाजपा का परचम लहराएगा। इस विजय पर उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों तथा भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है। जानकारी अनुसार जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 में दो उम्मीदवार भाजपा पैनल से श्रीमती सुभद्रा ईशा प्रकाश साहू एवं कांग्रेस पैनल से केशव कटेंद्र ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन नाम वापसी के समय कांग्रेस समर्थित केशव कटेंद्र ने सुभद्रा साहू के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया तथा मात्र सुभद्रा साहू ही एक मात्र उम्मीदवार शेष रह गई अतः वे निर्विरोध निर्वाचित हो गई। इस अवसर पर श्रीमती सुभद्रा ईशा प्रकाश साहू को बधाई देने का सिलसिला जारी है। वहीं
सुभद्रा ईशा प्रकाश साहू ने इस जीत का श्रेय मोदी सरकार,राज्य की विष्णु देव की सरकार,सांसद भोजराज नाग,जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख,यशवंत जैन,राकेश यादव,वीरेंद्र साहू गुरुर मंडल प्रभारी (पूर्व विधायक गुण्डरदेही),प्रीतम साहू(पूर्व विधायक) मंडल अध्यक्ष कौशल साहू,नंदकिशोर शर्मा,खेमलाल देवांगन,टुकेश्वर पांडेय एवं गुरुर मंडल के समस्त कार्यकर्तागणों को दिया है।