करहीभदर के युवा प्रत्याशी लोकेश डड़सेना जनपद सदस्य के चुनाव में दे रहे दिग्गजों को टक्कर, पिता की प्रेरणा से उतरे हैं राजनीति में, युवाओं के हैं चहेते



बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत करहीभदर के रहने वाले लोकेश डड़सेना उम्र 29 वर्ष इस बार जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। अपने पिता सरपंच लीलाराम डड़सेना से जन सेवा और राजनीति की प्रेरणा लेकर वे इस चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने जन सेवा करने के लिए निर्दलीय लड़ने का फैसला किया। वैसे भी पंचायत चुनाव गैर दलीय होता है । इसी क्रम में उन्होंने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के लिए नामांकन भर दिया है। जल्द ही चुनाव चिन्ह का आवंटन होने वाला है। उनके क्षेत्र में मुजगहन, हथौद, सांकरा, करहीभदर सहित अन्य गांव आते हैं। नामांकन रैली में भी लगभग 350 समर्थकों के साथ उन्होंने नामांकन भरा और शक्ति प्रदर्शन किया। जनपद पंचायत बालोद में उनके समर्थकों की भीड़ जुटी थी और युवा प्रत्याशी को अपने बीच पाकर मतदाता भी उत्साहित है। अन्य दावेदार दिग्गजों को वे टक्कर देते नजर आ रहे हैं। अपने पिता लीलाराम डड़सेना की प्रेरणा से वे राजनीति में कदम रखे हैं। उनके दादा भी गांव में कई पंचवर्षीय सरपंच रहे हैं तो उनके पिता भी सरपंच है। समाज सेवा के कार्यों में भी लोकेश की अहम भूमिका रहती है। गांव के जनजागृति नवयुवक मंडल नेहरू चौक के जरिए वे विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्य में संलग्न रहते हैं। तो वही जरूरतमंदों की मदद भी की जाती है। उन्होंने जनता जनार्दन से अपील की है कि सेवा का मौका एक बार जरूर दें। आज युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। नई ऊर्जा नए जोश उत्साह के साथ युवा वर्ग अपने क्षेत्र का विकास नए सिरे से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। नामांकन भरने के दूसरे ही दिन से ही उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रचार में और तेजी देखने को मिलेगी।

You cannot copy content of this page