भाजपा से नहीं मिला टिकट तो अब टी ज्योति निर्दलीय लड़ रही चुनाव, भाजपा के दिग्गजों पर लगाई थी दावेदारी के समय अधिकारों के हनन का आरोप

बालोद। दल्ली राजहरा के वार्ड 26 की चर्चित प्रत्याशी टी ज्योति तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से अपने वार्ड से चुनाव लड़ रही है। हालांकि इस बार उसे भाजपा की ओर से अधिकृत नहीं किया गया। वह अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए दावेदारी के लिए आवेदन पेश की थी। इस दौरान भारतीय भाजपा के ही दिग्गज नेताओं द्वारा उनके आवेदन पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कहा गया कि किसी एक पद के लिए दावेदारी करिए। जिस पर टी ज्योति ने अपने अधिकारों का हनन बताया था। इस संबंध में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को शिकायत भी की गई थी। इस शिकायत के उपरांत भाजपा द्वारा कोई उचित न्याय नहीं किया गया। जिससे हताश होकर फिर जनता की सेवा के लिए तत्पर रहने वाली पार्षद टी ज्योति ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया और अपना नामांकन भरा। दस साल तक पार्षद रह चुकी टी ज्योति जनता की सेवा के इरादे से अपने वार्ड में दोबारा चुनाव लड़ रही। उनका कहना है कि जनता की इच्छा से मैं फिर से मैदान में उतरी हूं। जीत की पूरी आशा है। मैंने जो अपने कार्यकाल में विकास कार्य करवाया है उसे जनता भलीभांति समझती है। पार्टी साथ दे या ना दे, आप समस्त वार्ड वासियों के आशीर्वाद,व्यवहार और जनता के प्यार से मैं यह चुनाव जीतूंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रिय वार्डवासियों , आशा है आप सभी स्वस्थ होंगे । जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि मैं हमारे अपने वार्ड से संगठन के द्वारा हुए अन्याय के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुनाव लड़ रही हूं । यह सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं है ये लड़ाई आप सभी की है , ये लड़ाई है आप समस्त वार्डवासियों को लगातार मिल रही मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने वाली आपकी अपनी बहन,बेटी का , पैसों के दम पर किसी का भी चरित्र हनन , किसी को भी कुचले जाने की विचारधारा ले कर चलने वालों के खिलाफ । इस लड़ाई में मैं आप सभी की सहमति से उतरी हूं , जहां मुझे आपके साथ और आशीर्वाद रूपी मतों की आवश्यकता है । आपके पास ऐसे लोग भी आएंगे जो मुझपे अनर्गलन आरोप लगाएंगे , मेरा चरित्र हनन करेंगे। ये वे लोग हैं जिन्हें ज्ञात है कि वे मुझे मेरे काम में नहीं पछाड़ सकते , इसलिए उनके द्वारा ये यह सभी रणनीति किया जा रहा है। आप जनता जनार्दन हैं , आपको सारी चीजें भली भांति पता है । अतः आप सभी से मेरा निवेदन है कि अपना बहुमूल्य मत मुझे दे कर इस लड़ाई में विजयी बनाएं ताकि मैं बीते 10 वर्षों की भांति और अधिक ऊर्जा के साथ आप सभी के मांग अनुरूप अपने वार्ड के वासियों को सारी योजनाओं का लाभ दिलवा सकू और एक आदर्श वार्ड निर्माण की राह में आगे बढ़ सकू । 11 फरवरी को सभी मतदान अवश्य करें ।