कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रभा ने जोश के साथ भरा नामांकन, जनपद के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी

देवरीबंगला। कांग्रेस समर्थक जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रप्रभा सुधाकर, गुलशन चंद्राकर एवं ममता चंद्राकर ने जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जनपद पंचायत डौडीलोहारा के देवरी ब्लॉक से कांग्रेस समर्थित 13 वार्ड के लिए सूची जारी की गई है। अपनी समर्थकों के साथ रैली से पहुंची चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि जिले में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। मतदाता प्रदेश सरकार से त्रस्त है। किसान हलाकान है। युवा एवं महिला वर्ग भूपेश बघेल की सरकार को याद कर रहे हैं। कांग्रेस की कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंचकर समर्थन हासिल करें। नामांकन भरने पहुंचे समर्थकों को निवृत्तमान जनपद अध्यक्ष जागृत सुनकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीबार, प्रत्याशी गुलशन चंद्राकर ममता चंद्राकर ने भी संबोधित किया। नामांकन फॉर्म भरने जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी केशव शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, दुर्गा ठाकुर, सुमन सोनबोईर, जीवन कश्यप, ललित हिरवानी, ढाल ठाकुर, संतोषी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जनपद के 13 अधिकृत प्रत्याशी घोषित

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने बताया कि जनपद के वार्ड नंबर एक पिंनकापार से ललित हिरवानी, वार्ड क्रमांक 2 जेवरतला से सुशीला साहू, वार्ड नंबर तीन टटैगा से जागृत सोनकर, वार्ड नंबर चार खामतराई से सुमन सोनबोईर, वार्ड नंबर 5 मनकी (स) से दुर्गा ठाकुर, वार्ड नंबर 7 भालूकौन्हा नंद कुमार ठाकुर, वार्ड क्रमांक 8 सुरेगांव बिसाहिनबाई देशमुख, वार्ड क्रमांक 9 भंडेरा मनटोराबाई सोनकर, वार्ड नंबर 11 गारका भूपेश नायक, वार्ड क्रमांक 12 घीना डोमेश्वरी नायक वार्ड क्रमांक 13 भीमकन्हार नूतन ठाकुर को कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

You cannot copy content of this page