गुरुर ब्लॉक के सोंहतरा में गुलाब फूल एवं ग्राम बिच्छीबहरा में हो रही टमाटर की खेती

कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने किया अवलोकन, कुल उत्पादन, मार्केटिंग व्यवस्था, लागत एवं आमदनी आदि के संबंध में जानकारी ली

गुरुर। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल बुधवार को उद्यानिकी फसलों का जायजा लेने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सोहतरा एवं ग्राम बिच्छीबहरा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम सोंहतरा के किसान श्री युवराज गेंड्रे के खेतों में पहुँचकर गुलाब के फूल के खेती के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने किसान श्री गेंड्रे द्वारा लगभग 01 एकड़ भूमि पर पाॅलीहाउस के माध्यम से किए जा रहे बेहतरीन गुलाब की खेती की भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान उन्होंने किसान श्री गेंड्रे से गुलाब के फूल के फसल का कुल उत्पादन, इसकी बिक्री की व्यवस्था के साथ-साथ इसकी लागत एवं आमदनी के संबंध में जानकारी ली। किसान श्री गंेड्रे ने बताया कि उसके द्वारा प्रतिदिन रायपुर के मार्केट में गुलाब के फूल की बिक्री की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गुलाब के एक बंच की कीमत लगभग 100 से 150 रुपये तक है। उन्होंने शादी के सीजन में इसकी की दर में पर्याप्त वृद्धि होने की जानकारी दी। श्री गेंड्रे ने वर्तमान में 01 एकड़ भूमि पर लगभग 02 हजार नग गुलाब के फूल का उत्पादन होने की जानकारी दी।
इसके पश्चात् श्री चन्द्रवाल गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बिच्छीबहरा के किसान श्री नंदकिशोर देवांगन के खेत में पहुँचकर टमाटर की खेती के कार्य का अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ने किसान श्री नंदकिशोर देवांगन से इस कार्य की कुल लागत, आमदनी एवं मार्केटिंग आदि के व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। किसान नंदकिशोर देवांगन ने बताया कि वर्तमान में वे कुल 04 एकड़ भूमि में टमाटर की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 01 एकड़ भूमि में लगभग 50 टन फसल की पैदावार हो रही है। उन्होंने अपनी फसल की बिक्री लोकल मंडी के माध्यम से करने की जानकारी दी।

You cannot copy content of this page