प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा के छात्र अविनाश साहू ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में ब्लॉक स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
![](https://dailybalodnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0012.jpg)
बालोद। प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा के कक्षा छठवीं के मेधावी छात्र अविनाश साहू, पिता श्री खेमलाल साहू, ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अविनाश की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अविनाश की मेहनत और लगन ने उसे यह सम्मान दिलाया है। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं और नियमित अध्ययन को दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं में उनकी विशेष रुचि है । अविनाश के इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा यादव एवं सहायक शिक्षक कविता विश्वकर्मा, गायत्री कुंभकार, रितु साहू, लीना साहू, रेखा भारद्वाज, इंद्राणी साहू, भूमिका साहू,डिलेश्वरी पटेल, ज्योति साहू , राजश्री उइके , भुनेश्वरी निषाद ,लक्ष कुमार साहू ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।