नगर पालिका बालोद अध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी सहित सभी वार्डों के पार्षदों के प्रत्याशी ने भरा नामांकन, निकली सामूहिक रैली

बालोद । मंगलवार को नामांकन भरने के लिए,गाजे बाजे,व डीजे के साथ भारतीय जनता पार्टी की महा रैली निकाली गई। रैली में अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी सहित सभी पार्षद प्रत्याशी एक साथ मधु चौक से होते हुए सदर रोड़,पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक,जय स्तंभ,होते हुए नामांकन स्थल पर पहुंचे।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, राकेश यादव, महामंत्री राकेश छोटू यादव,मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया,शहर सोशल मीडिया शेखर वर्मा, मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, यज्ञदत्त शर्मा,लीला शर्मा,लाले शर्मा,रमन टुवानी, कुलदीप कत्याल,अकबर तिगाला,शरद ठाकुर, अजय बाफना, पंकज आहूजा,समीर खान,मन्नी माधवानी,कमल बजाज सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page