पीरिद में बनेगा साहू समाज का कर्मा भवन, हुआ भूमि पूजन, 5 सालों का प्रयास लाया रंग

बालोद। ग्राम पीरिद में जनपद अध्यक्ष सुचित्रा हेमंत साहू की द्वारा गौण खनिज विभाग से कर्मा सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत किया गया। जिसके लिए लगातार 5 साल से पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष रमेश कुमार साहू एवं वर्तमान अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार साहू , बहुर साहू योगेंद्र साहू, वेदनाथ साहू, स्व घनशुराम साहू, अनुरुद्ध साहू जीवन साहू प्रयास कर रहे थे। साहू समाज के लिए सामाजिक भवन के लिए जगह नहीं होने से बैठक सहित कई आयोजन में बहुत दिक्कत होती थी। समाज के लोग हमेशा मांग रखते आ रहे थे। जिसका अब जाकर परिणाम सामने आया।

समाज के लोगों ने कहा हमारी मेहनत अब रंग लाई है। स्वीकृति उपरांत समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर सबकी राय से कर्मा सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। जिसमें गांव के प्रमुख लीलार सिंह दिल्लीवार,टिकेश्वर देशमुख , बेनू निर्मलकर , प्यारी धनकर, शत्रुघन देशमुख ,नरेंद्र हिरवानी ,माधव हिरवानी गोपी देशमुख , लघनू साहू ,जीवन साहू ,लक्ष्मण पटेल ,गोपी देशमुख ,रवि कुमार साहू , अनिल साहू लेख राम हिरवानी ,चंद्रहास साहू अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित हुए।