कापसी में मनाया गया शाकंभरी महोत्सव

डौंडीलोहारा । कोसरिया मरार समाज सम्बलपुर राज अंतर्गत ग्राम कापसी में माता शाकंभरी देवी की जयंती के अवसर पर शाकंभरी महोत्सव बड़े श्रद्धा और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। समाज के सभी सदस्य प्रातः काल मरार समाज के कुल देवी मां शाकंभरी एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना व ध्वजा रोहण पश्चात दिव्य शोभा कलश ग्राम भ्रमण कर, आतिथ्य स्वागत ग्राम पटेल बीर सिंग साहू,संबलपुर राज व जिला अध्यक्ष दीपक पटेल ,दयाराम सूर्यवंशी , प्रदेश सलाहकार,कोमल पटेल मरार समाज के अध्यक्ष रामेश्वर पटेल,एवं राजपंच बहुर पटेल, पोषण पटेल, कोषाध्यक्ष गजेश पटेल,संजय पटेल,जोहन पटेल,चंद्र भानू पटेल एवं समाज के महिलाओ के द्वारा ग्राम में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक छेरछेरा नृत्य किया गया। इस अवसर सर्व समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी भाग लिया और अपने-अपने योगदान से इस महोत्सव को भव्य और यादगार बनाया।


माता शाकंभरी के इस महोत्सव ने समाज में भाईचारे और एकता का संदेश दिया और धार्मिक भावना को प्रगाढ़ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जन उपस्थिति थे।

You cannot copy content of this page