पार्वती कोर्राम को ओडिसा में मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राईबल कल्चर एंड बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ऑर्नामेंट अवार्ड

बालोद। आदि फाउंडेशन के तरफ से ओडिशा के भुनेश्वर में आयोजित 10 जनवरी से 12जनवरी तक ट्राइबल क्विन नेशनल आयोजन में छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के सुवरबोड निवासी एवं सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के कार्यकारी सदस्य पार्वती कोर्राम ने हिस्सा लिया था। जिसमें पार्वती कोर्राम को BEST’ PRESENTATION OFTRIBAL CULTUYR AND BEST’ PRESENTATION OF ORNAMENT(बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राईबल कल्चर एंड बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ऑर्नामेंट) अवार्ड से नवाजा गया है। पार्वती कोर्राम ने बालोद जिले का नाम रौशन किया है। यह जानकारी सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के मिडिया प्रभारी डेविड कुमार मंडावी ने दी।

You cannot copy content of this page