झलमला में जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र के द्वारा हुआ एक दिवसीय रक्तदान शिविर

बालोद। गंगा मैया मंदिर प्रांगण झलमला में जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र के द्वारा रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। जिसमें जिले के आम जनमानस से जुड़े हुए लोग चढ़ बढ़कर रक्तदान शिविर का हिस्सा बन रहे हैं। इस संस्थान के द्वारा जितने भी लोग रक्तदान कर रहे हैं उनको प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है । इनके परामर्शदाता के द्वारा बताया की लगभग 100 से 150 आम जन के द्वारा रक्तदान का हिस्सा बने। इन सभी रक्तदाताओं के लिए फल नाश्ते एवं भोजन की भी व्यवस्थाएं की गई है। इस संस्था से जुड़े हुए लोगों में बालोद जिला के जिला निरीक्षक मेघनाथ निबुधे, जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर साहू, पीठ युवा प्रमुख श्रीमती सुषमा साहू, जिला सचिव अनूप साहू,
ब्लड कैम्प प्रमुख भुपेश निषाद, रेड क्रॉस से डॉ देवेंद्र एवं उनकी पूरी टीम और सभी तहसील एवं ब्लाक के प्रमुख लोग इस शिविर का हिस्सा बने।

You cannot copy content of this page