पंचायती राज में हो सकता है हमर राज का पलड़ा भारी , गूंज उठी आवाज़ : अब आही हमर राज,,,,
बालोद। हमर राज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संविधान के अनुभवी बी एस रावटे, हमर राज पार्टी के प्रदेश सलाहकार राजनीतिक सामाजिक अनुभवी जीवरखन मराई, हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष धमतरी चंद्रभान और अन्य पदाधिकारी के नेतृत्व
2 दिवसीय 10 से 11 जनवरी तक राजनीतिक प्रशिक्षण जिला धमतरी स्थान गोंडवाना भवन में संपन्न हुआ। जिसमें बालोद जिले से भी कार्यकर्ता शामिल हुए। हमर राज पार्टी के दो दिवसीय उद्घाटन में उपस्थित हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम ने राजनीतिक दर्पण को प्रशिक्षण के पहले लाने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा राजनैतिक दल लोगों का एक ऐसा संगठित गुट होता है। जिसके सदस्य किसी साझी विचारधारा में विश्वास रखते हैं। या फिर समान
राजनैतिक दृष्टिकोण रखते हैं। यह दल चुनावों में उम्मीदवार उतारते हैं और उन्हें निर्वाचित करवा कर दल के कार्यक्रम लागू करवाने का प्रयास करते हैं। राजनैतिक दलों के सिद्धान्त या लक्ष्य करवाने का प्रयास करते हैं। पूरे दस्तावेज के साथ लागू करने का प्रयास करते हैं। सरल स्वभाव के सरल विचार राज्य के प्रति और देश की प्रति प्रेम अपने दिल में रखने वाले वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आदिवासी समाज के प्रदेश के मुखिया हमर राज पार्टी के संस्थापक अरविंद नेताम के मुख से निकला हुआ छोटा शब्द ने बड़ी राज कर दी ,ज्ञान, अनुभव, अनुशासन एकता , सत्ता का खजाना होता है। प्रशिक्षण शिविर नए खिलाड़ियों की तलाश करता है। ज्ञान और अनुभव के साथ
खिलाड़ी को मैदान में उतारा जाता है फिर खिलाड़ी खुद जीत जाते है। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में उपस्थित धैर्यवान ऊर्जावान हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद नागवंशी ने कुछ ठोस वचनों के साथ अपने अनुभव को रखा। कहा कि लोकनीति, विश्लेषण और कार्यान्वयन एवं विधायी कार्यों में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न्यास अपने सदस्यों को निम्न तीन स्तरों पर प्रशिक्षित करती है। प्राथमिक स्तर (जिला स्तर), माध्यमिक स्तर (राज्य स्तर) और स्नातक स्तर (राष्ट्रीय स्तर)। न्यास के प्रत्येक सदस्य को लोकनीति, विश्लेषण और अध्ययन,सार्वजनिक नीति, कार्यान्वयन, सरकारी नीति निर्माण, प्रभाव और सार्वजनिक नीति, कार्यान्वयन, सरकारी नीति निर्माण, प्रभाव और सार्वजनिक नीति, कार्यान्वयन, सरकारी नीति निर्माण, प्रभाव और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जब आप प्रायोगिक रूप से शिक्षित होंगे। तभी देश में अच्छे नीति ला पाएंगे। जब तक अत्याचार के खिलाफ के खिलाफ हमारे महापुरूषों अपने हक अधिकार अपने संसाधन पर जब तक आप लड़ेंगे नहीं तो आप जीतेंगे नहीं। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार राष्ट्रीय मीडिया प्रभार निपोन सर ने
समाज नेता एवं राजनीति नेता दोनों की परिभाषा को समझाते हुए अनुभव रखा। कहा कि समाज सेवा एक कारगर तरीके से समाज की लोगों की सामाजिक दुखों पर मदद करने की काम करता है। जबकि राजनीतिक नेता समाज के दुख जन मानव कल्याण शिक्षा रोजगार तानाशाही शासन प्रशासन ठोस बातों के साथ अपने मुद्दे को शासन प्रशासन तक रखना है। यही राजनेता कहलाता है। प्रशिक्षण शिविर में उद्घाटन में एवं समापन में उपस्थित हमर राज पार्टी कोषाध्यक्ष एवं युवा नेता व महेश रावटे, हमर राज पार्टी के प्रदेश सलाहकार यू आर गंगराले,
हमर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सोनी, भोजराम डड़सेना ,
हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ललिता कंवर, हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष कोंडागांव शिव नेता, जितेंद्र सोरी बालोद सचिव, किशोर नाथ योगी,
सोमकांत नेमी और पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता को हमर राज पार्टी की ओर से इस प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।