तीन दिवसीय भव्य सस्वर मानस गान प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम तवेरा एवं किलेपार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्रामवासियों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य सस्वर मानस गान प्रतियोगिता में शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए कामना किए इस दौरान पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम और रामायण के प्रति श्रद्धा अगाध है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भगवान श्री राम से जुड़े प्रतीकाें का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर प्रोत्साहन बढ़ा है।भांचा श्री राम के प्रति लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने राम वन गमन पथ परियोजना लेकर आई। विधायक श्री निषाद ने कहा छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में रामायण का मंचन और मानस गान के जरिए आराध्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है । छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे आयोजन ही हमारी धार्मिक व सांस्कृतिक परम्पराओं को जिवंत रखने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को हमारी गौरवशाली परम्पराओं से अवगत कराते हैं।
इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही,श्रीमती देविका बंजारे जनपद सदस्य, डॉ नारायण साहू, भूपेंद्र चंद्राकर ,के.के. राजू चंद्राकर, सलीम खान, आलोक चंद्राकर, मोंटू चंद्राकर, तरुण साहू, तरुण पारकर ,संजय बारले, मानसिंह देश लहरा, तामेश्वर देशमुख, रवि तिवारी, गुलशन चंद्राकर, लिखन साहू, शिव कुमार साहू, पवन यादव एवं आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page