जिला प्रशासन द्वारा हो रहा पर्यटन स्थल ओनाकोना में पतंग महोत्सव, स्वच्छता अभियान से हुई शुरुआत
सरकार ले रही अब पर्यटन स्थलों की सुध, हो रहा आयोजन के साथ विकास और सुविधाओं का विस्तार
बालोद । गुरुर ब्लॉक में स्थित विशेष पर्यटन स्थल त्रंबकेश्वर धाम की तर्ज पर बने मंदिर और गंगरेल डैम के डुबान ओनाकोना में मकर संक्रांति के मौके पर ओनाकोना पतंग महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन बालोद द्वारा किया रहा है। 11 से 14 जनवरी तक विविध आयोजन यहां होने हैं। जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को स्वच्छता अभियान के साथ की गई। “उड़ान हो ऊंची, पतंग का संगम, संक्रांति का पर्व मनाए मिलकर हम” इस स्लोगन के साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय ग्रामीण और विभिन्न संगठन के लोगों ने मिलकर इस महोत्सव का शुभारंभ किया। पहले दिन इस पर्यटन स्थल में जमा हर तरह के कचरे की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। 13 जनवरी को नाइट कैंपेन और बोनफायर का कार्यक्रम होगा। 14 जनवरी मकर संक्रांति महोत्सव पर तिल गुड़ खाओ, पतंग उड़ाओ का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा अन्य मुख्य आकर्षण कार्यक्रम में बीच वालीबॉल मैच, रस्सी खींच प्रतियोगिता (टग ऑफ वार), स्थानीय स्वादिष्ट भोजन, चित्रकला प्रतियोगिता, अंतर विभागीय पतंग प्रतियोगिता, नौका प्रतियोगिता और नौका पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि कैंप फायर आदि आयोजन भी रखे गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्वच्छाग्राही महिलाओं ने निभाई सहभागिता
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के गुरुर विकासखंड के पयर्टन स्थल ओनाकोना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, गुरुर एसडीएम श्रीमती प्राची ठाकुर, उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद सीईओ उमेश रात्रे सहित अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छाग्राही महिलाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम ओनाकोना में पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 11 जनवरी को स्वच्छता अभियान का आयोजन सफलतापूर्वक संपादित किया गया। इसके तहत सड़कों, परिसर व जलाशय के समीप सफाई किया गया।
रखे गए विभिन्न स्थानों में कचरा डिब्बे, पर्यटकों से की गई स्वच्छता की अपील
ओनाकोना में विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखे गए तथा पार्किंग, शौचालय और डस्टबिन का संकेतक भी लगाया गया। ताकि आने वाले पर्यटक भी इसका सही इस्तेमाल कर सके और इधर-उधर कचरा ना फेंके। बालोद जिले की विशेष पहचान बने पर्यटन स्थल को स्वच्छ रखा जा सके। जिला प्रशासन सहित एसडीएम प्राची ठाकुर ने यहां आने वाले प्रत्येक पर्यटकों से स्वच्छता की अपील की है।
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा की गई है आवश्यक व्यवस्थाएं
जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को शासन के निर्देश पर बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि पर्यटन के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिले तो वहीं शासन प्रशासन के प्रयासों से पर्यटन स्थानों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हो। इसी के तहत ओनाकोना जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है, में भी पहल की जा रही है। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कर्रेझर का आश्रित ग्राम ओनाकोना प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यहां एक ओर पहाड़ी से घिरा जंगल तो दुसरी ओर महानदी पर बना गंगरेल जलाशय स्थित है। ओनाकोना में हर मौसम में मनमोहक नजारा होता है, यहां एक ओर पानी, दूसरी ओर जंगल होने से ठंडकता बनी रहती है, जिससे वर्ष भर लोग यहां मनमोहक नजारे का आनंद लेने आते हैं। ओनाकोना को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने में यहां बन रही भव्य एवं विशाल मंदिर का भी योगदान रहा है। यहां नासिक स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम की तर्ज पर भव्य एवं आकर्षक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर वर्तमान में निर्माणाधीन है, किन्तु देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह मंदिर काफी प्राचीन है, जिसे लोग दूर-दूर से देखने और मंदिर के साथ अपनी तस्वीर लेने भी यहां आते हैं। ओनाकोना में स्थानीय मछुआरे बोटिंग कराकर मनमोहक नजारे का सैर भी कराते हैं। गंगरेल जलाशय का डुबान क्षेत्र होने की वजह से यहां वर्षभर पानी रहता है। जिसमें गांव के स्थानीय ग्रामीण एवं मछुआरों द्वारा पारम्परिक रूप से बनाई गई चप्पू वाली नाव पर सैर भी कराया जाता है, यहां आने वाले पर्यटक नाव में बैठकर खूबसूरत नजारे का आनंद भी लेते हैं। इससे पर्यटकों को खूबसूरत पल मिला है तो वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है।
हो चुकी फिल्मों सहित एल्बम की शूटिंग
ओनाकोना में बड़ी संख्या में प्राकृतिक सुंदरता को देखने आने वाले पर्यटकों के साथ ही यह स्थान अब प्री वेडिंग शुट और वीडियो एल्बम शुट के लिए काफी चर्चित हो चुका है। यहां की सुंदरता ने वीडियो मेकर्स, प्री वेडिंग शुट, सोशल मीडिया इंफलुएंर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिन्होंने इस जगह को काफी खास बना दिया है। जिला प्रशासन बालोद और पर्यटन विभाग द्वारा ओनाकोना में पर्यटन को बढ़ावा देने मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की गई है। यहां सीसीरोड, पेयजल, शौचालय, सोलर लाईट सहित बैठक आदि की भी व्यवस्था की गई है। ओनाकोना में रायपुर, धमतरी, बालोद, कांकेर से आसानी से पहुँचा जा सकता है। बालोद जिले के ग्राम पुरूर से नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजाराव पठार से 05 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राम ओनाकोना पहुँचा जा सकता है। गुरुर एसडीएम प्राची ठाकुर के नेतृत्व में ब्लॉक के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन अन्य स्थलों को भी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।