महाविद्यालय अर्जुन्दा में हुआ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024- 25 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम व्यंजन , मेहंदी , पेंटिंग ,तात्कालिक भाषण, गायन,वाद–विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। डॉ. प्रीति ध्रुवे के मार्गदर्शन में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया l व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन डॉ. दीपिका, डॉ. प्रभा यादव एवं सुश्री किरण सिन्हा के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया l श्रीमती दीपिका कंवर के मार्गदर्शन में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई l

मेहंदी प्रतियोगिता का विषय दुल्हन मेहंदी था जिसमें निर्णायक मंडल डॉ. प्रभा यादव, सुश्री किरण सिन्हा एवं सुश्री मोनिका द्वारा विषय,स्वच्छता एवं रचनात्मकता को ध्यान में रखकर विजेता का चयन किया गया l पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. दीपिका की उपस्थिति में किया गया जिसका विषय योग एवं ध्यान था निर्णायक मंडल में सुश्री प्रभा शर्मा , डॉ. प्रभा यादव एवं किरण सिन्हा द्वारा विषय, रचनात्मकता एवं रंग संयोजन को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया l रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सुश्री प्रभा शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ जिसका विषय
प्राकृतिक दृश्य था l

रंगोली में निर्णायक श्रीमती दीपिका कंवर, डॉ. प्रीति ध्रुवे एवं श्री विकास साहू रहे। तात्कालिक भाषण और गायन प्रतियोगिता का आयोजन लुकेश चंद्राकर और मनोज साहू के निर्देशन में किया गया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बड़े ही हर्षोल्लास से प्रतियोगिता में भाग लिए। उक्त कार्यक्रम में विजेता छात्र छात्राओं को वार्षिक उत्सव समारोह में मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया साथ ही यह भी बोली की हार जीत मायने नहीं रखते है प्रतियोगिता में शामिल होना और सीखते रहना चाहिए।

You cannot copy content of this page