पसौद में होगा 5 जनवरी से पांच दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन

डौंडीलोहारा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ग्राम पसौद (देवरी बंगला) तहसील डौंडीलोहारा में युगदृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं आदि शक्ति माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 5 जनवरी से पांच दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया है। गायत्री परिवार के युवा कार्यकर्ता शंकर यदु ने बताया कि वर्तमान समय युग परिवर्तन की संधि बेला है जिसमें आस्था संकट, अनीति ,शोषण आतंक, भ्रष्टाचार ,जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, विचारों में परिवर्तन, मनुष्य के जीवन में भारी उधर-पुथल का संकट आ रहा है। इसके निवारण करने के लिए इस समय यज्ञ और वैदिक मंत्रों के द्वारा वातावरण को शुद्ध और शोधन करने की आवश्यकता है।

इसी तारतम्य में 5 जनवरी रविवार को दोपहर 12:00 बजे से भव्य कलश मंगल यात्रा, दीप प्रज्वलन, देवस्थापन। दिनांक 6 जनवरी सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं दोपहर 3:00 बजे से पवन प्रज्ञा पुराण कथा। दिनांक 7 जनवरी मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा। दिनांक 8 जनवरी बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक पवन प्रज्ञा पुराण कथा। शाम 5 से 7 बजे तक दीप महायज्ञ, मंगल आरती। दिनांक 9 जनवरी गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ विभिन्न संस्कार पुंसवन , नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्यारंभ,जन्मदिवस, दीक्षा, यज्ञोपवीत, विवाह दिवस आदि संस्कार निशुल्क संपन्न किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी हो चुकी है इस कार्यक्रम को मयाराम यदु, खिलावन पटेल, राधा पटेल, केसर यदु ,शंकर यदु ,भुवन देवांगन, उर्मिला साहू, अशोक साहू, यादराम साहू तथा सभी सक्रिय परिजनों का सहयोग मिल रहा है।

You cannot copy content of this page