ग्राम पुरुर मंडाई 8 जनवरी को एवं मानसगान सम्मेलन 10 और 11 जनवरी को
गुरुर। ग्राम पुरूर (मिर्रिटोला) का मंडाई 8 जनवरी बुधवार को आयोजन किया गया है, एवं रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए डीके देशमुख कृत छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक समिति चिन्हारी ग्राम सुरेगांव जिला बालोद का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही 10 जनवरी और 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानसगान सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले के ख्याति प्राप्त मानस मंडली अपना प्रस्तुति देंगे। प्रथम दिवस 10 जनवरी शुक्रवार को श्री राजीव लोचन मानस परिवार परतेवा जिला गरियाबंद, रेशमी मानस परिवार बिरकोनी जिला महासमुंद, श्री नवदुर्गा रामायण समिति आमगांव जिला राजनांदगांव, रुद्राक्ष मानस परिवार करंजा भिलाई जिला दुर्ग, नवदीप महिला मानस परिवार अंबागढ़ चौकी जिला मानपुर मोहला, मंदाकिनी मानस परिवार नूंछापार जिला कबीरधाम एवं द्वितीय दिवस 11जनवरी शनिवार को भरत भाई मानस परिवार भटगांव जिला धमतरी, प्रचंड महाकाली जंगलिहा मानस परिवार केवटीनटोला जिला उत्तर बस्तर कांकेर, हे मां शारदे संपूर्ण बालिका मानस परिवार रंजीतपुर जिला कबीरधाम, शिवम मानस परिवार करमदा जिला बलौदाबाजार, मंगलदीप मानस परिवार रामाटोला जिला राजनांदगांव, शारदा मानस परिवार भरदागोड़ छुईखदान जिला खैरागढ़ की प्रस्तुति होगी। यह जानकारी ग्राम के जितेंद्र यादव, कमलदेव साहू, अरुण प्रजापति ने दी।