सुरडोंगर में हुआ नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन
बालोद। युवा सेवा समिति ग्राम सुरडोंगर द्वारा नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लिए। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें ग्रामीण जन अपने घर के आंगन में रंगोली बना कर प्रतियोगिता मे भाग लिये कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष तोरण सिंह मरकाम और नव गठित युवा सेवा समिति सुरडोंगर के अध्यक्ष षवेश मरकाम, उपाध्यक्ष डोमेंद्र साहू, सचिव महेश दास सोनबरसा, सह- सचिव ताम्रध्वज साहू, कोषाध्यक्ष शिव दयाल सार्वा, मीडिया प्रभारी विनय कुमार साहू, पंकज ठाकुर, किशोर नागवंशी, युवराज मरकाम एवं गाँव के समस्त युवा साथी और ग्रामीण अपना उपस्थिति और सहयोग दिये। साथ ही विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।