भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गांधी भवन के विषय को लेकर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को सौंपा ज्ञापन, रखी ये बातें?
बालोद की पुरानी धरोहर और उनकी स्मृतियों को सहजना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने इस गांधी भवन का निर्माण में अपना खून पसीना लगाया है – राकेश यादव
आम जनता के लिए गांधी भवन को तत्काल खोला जाए सभी दानदाताओं का शिलालेख लगे – अमित चोपडा
बालोद – गांधी भवन का नवनिर्माण और लोकार्पण हुए आज कई महीने हो गए लेकिन इसी अब तक नपा द्वारा नही खोला गया है इससे कईयों की भावनाएं जुड़ी है इस पर मंगलवार को बालोद पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से भाजपा युवा मोर्चा ने मांग की कि इस गांधी भवन को आम जनता के लिए खोला जाए और ज्ञापन में एक जो प्रमुख विषय था कि 7 अक्टूबर 1969 को जब पुराने गांधी भवन का लोकार्पण हुआ था तो उस समय यहां भवन बालोद के लोगों के श्रमदान से बना था। इसके लोकार्पण को करने के लिए उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ला स्वयं आए थे। जो इस गांधी भवन की महत्ता को दर्शाता है। बालोद के लोगों ने विनोबा भावे के भू आंदोलन से प्रभावित होकर इसका निर्माण किया था। उस समय के तत्कालीन बालोद के प्रथम सरपंच हलदर नाथ योगी ने विनोबा भावे से प्रभावित होकर वह जमीन दी थी।
ये हैं भवन की नींव रखने वाले 18 दानवीर
युवा मोर्चा की मांग है कि उन 18 दानशील व्यक्तित्व मनोहर लाल जैन, सिरू बाई जैन, भीकमचंद टावरी , हरि किशन रंगा , गुरु चरण सिंह , डोमार सिंह साहू, अनूप चंद जैन, त्रिलोक चंद हरकुट भंवरी लाल काबरा , नथमलजी मंत्री, दाऊ इंदलमन सिंह चौधरी , किशन गोयल , राम राज उपाध्याय , मदन लाल मुंदड़ा, सोनू राम सोनबोईर, कालिदास पटेल , श्रीमलजी मानक लाल, कोतिमा बाई साहू का शिलालेख पूर्व की तरह इस नवनिर्मित गांधी भवन में लगाया जाए ताकि उनकी स्मृतियां सदा रहे।
युवा मोर्चा ने बालोद के इस धरोहर के लिए आज जो मांग की इसकी सराहना आम जनमानस ने की। इस ज्ञापन को सौंपने वालों में भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ,अल्पसंख्यक के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा, राजेश बाफना, पालक ठाकुर, सुरेंद्र देशमुख रमेश मालेकर ,दीपक देवांगन ,नरेंद्र सोनवानी, कमल पंपालिया, सरोजिनी साहू,सुनील यादव,प्रशांत चौरडिया, डोंमेंद्र साहू, विक्रम लालवानी, एवन साहू,अजय छतरी, मोनू तन्ना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।