इमरजेंसी डिलीवरी केस में भगत सिंह रक्तवीर परिवार से दो रक्तवीरों ने दान किया ओ नेगेटिव ब्लड

बालोद। एक इमरजेंसी डीलवरी केस में भगत सिंह रक्तवीर परिवार से दो भाई विनोद चुरेंद्र और राहुल कुमार ने जिला अस्पताल बालोद पहुंच कर अपना ओ – निगेटिव ब्लड डोनेट किया। इस नेक कार्य पर जिला अस्पताल प्रशासन ने दोनो रक्तवीरो की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए जन सेवा कार्य करने पर बधाई दिए। जिसके डॉ अजय साहू, उत्तम टंडन दिलीप निर्मलकर, रविन्द्र नेताम सोनू शार्वा और भगत सिंह रक्तवीर परिवार अध्यक्ष दिलीप कौशिक इत्यादि लोगो ने प्रशंसा की।