सांसद ने किया गुंडरदेही स्टेशन में प्लेटफार्म की ऊंचाई में वृद्धि का लोकार्पण, स्टेशनों के विकास कार्यों का निरीक्षण, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित राजेन्द्र राय व अन्य लोगों ने रखी ये मांगे
बालोद/दल्लीराजहरा -दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के गुंडरदेही रेलवे स्टेशन में स्वीकृत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण एवं प्लेटफार्म की ऊंचाई में वृद्धि का लोकार्पण 25 जनवरी को 12 बजे सांसद लोकसभा कांकेर मोहन मंडावी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक गुंडरदेही व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद एवं पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय उपस्थित रहे। रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। गुंडरदेही प्लेटफॉर्म रेल लेवल स्तर से हाई लेवल स्तर का बन जाने के कारण वहाँ के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व अन्य यात्रियों को प्लेटफार्म से ट्रेन में चढ़ते- उतरने के समय सुविधा होगी। सांसद ने रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। राजेन्द्र राय सहित चैनगंज के लोगों ने एक साल से बंद स्ट्रीट लाईट को सुधारने की मांग की.
इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सांसद मोहन मंडावी ने दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में स्वीकृत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दल्लीराजहरा स्टेशन पर इस अवसर पर रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने पाररास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी
इस अवसर पर (डीआरएम) मंडल रेलवे प्रबंधक रायपुर श्याम सुंदर गुप्ता भी पहुंचे। सांसद व रेलवे प्रबंधक से भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बालोद राजनांदगांव रोड में ओवरब्रिज बनाने मांग की।
बालोद के वार्ड क्रमांक 1 वार्ड व क्रमांक 20 के मध्य रेलवे फाटक से आम जनता को प्रतिदिन अनेकों बार लगने वाले 15 से 20 मिनट मालगाड़ी व पैसेंजर के आवागमन पर रेलवे फाटक बंद रहने से मुख्य सड़क बंद रहता है। जिससे लंबे समय तक सड़क जाम रहने से आम जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने तथा कभी-कभी एंबुलेंस आदि से इस जाम में फस जाने से जान का भी खतरा बना रहता है। इसलिए जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज (ऊपरीगामी पुल) की मांग की है। सांसद व मुख्य प्रबंधक से बालोद रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर जल्द आने को आमंत्रित किया है।