सांसद, किसानों को नक्सली व खालिस्तानी कहकर भी नहीं मांग रहे माफी तो किसानों का हक लेकर रहेंगे – घनश्याम चंद्राकर,आप करेगी कल झलमला में जंगी प्रदर्शन, दोनों पार्टी के विरोध में जलाएगी पुतला
बालोद – पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का भाजपा व कांग्रेस का किसानों के प्रति ढुलमुल रवैये को लेकर विरोध प्रदर्शन, हल्ला बोल व पुतला दहन का ऐलान किया या गया है। जिसके तहत 24 जनवरी को उक्त प्रदर्शन झलमला में होगा। कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी ने सख्त लहजे में कहा कि ना ही भाजपा की केंद्र सरकार किसान हित में कुछ सोच रही है और सिर्फ अपने कारोबारी मित्रों के हित में कानून बना रही है और राज्य सरकार सिर्फ दिखावा कर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रही है। भाजपा अपनी ओछी हरकतों से बाज आये व अन्नदाताओं से तुरंत माफी मांगे। हमारे अन्नदाता से धान खरीदी में हो रही परेशानी दूर करे व बारदाने की व्यवस्था कर एक मुश्त रकम अदायगी की व्यवस्था करे। नहीं तो हम अपनी आवाज और बुलंद कर जनता के बीच जाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी घनश्याम चंद्राकर ने कहा झलमला के बस स्टैंड में सभी विधानसभा व ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी किसानों की मांग व परेशानियों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन करेंगे। केंद्र सरकार न तीनों काले कानून वापस ले रही है और ना ही राज्य सरकार किसानों को किए गए वादे निभा रही है। भाजपा सांसद ने खैरागढ़ में व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांकेर में अपमानजनक बयान देकर कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान नहीं बल्कि नक्सली और खालिस्तानी हैं। उसके लिए सांसद माफ़ी नहीं मांगेंगे तो आंदोलन और तेज होगा। जिला अध्यक्ष दीपक आर्दे ने कहा किसानों के साथ मिलकर आप, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय के झलमला बस स्टैंड में जंगी विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करेगी।