A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के द्वारा गोदग्राम-कुतुल बोड़ भाटा गांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव (छ.ग) के प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर मैम मार्गदर्शन एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 प्रोफेसर संजय सप्तर्षी एवं इकाई 2 प्रोफेसर करुणा रावटे के नेतृत्व में रासेयो स्वयंसेवियों द्वारा इस वर्ष के लिए चयनित गोद ग्राम- कुतुलबोड़ भाठागांव, जिला-राजनांदगांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें नशा निषेध,वृक्षारोपण, पोषण , साक्षरता, रक्तदान एवं स्वच्छता में गांव के उच्च माध्यमिक शाला,शास पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला ग्राम-कुतुब बोड़ भाठा गांव के के समस्त छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जन को शामिल कर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक काआयोजन कर समस्त संसार ग्रामीण जन को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
रैली एवं नुक्कड़ नाटक के पश्चात उपरोक्त विषय पर दिवालों जागरूकता नारा लेखन का भी कार्य किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय हमेशा से समाज के महत्वपूर्ण विषय जैसे पोषण,साक्षरता,नशा मुक्ति,रक्तदान,स्वच्छता एवं वृक्षारोपण जैसे विषयों पर हमेशा से समाज को जागरूक करने का प्रयास करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
जिससे हम सब मिलकर एक जागरूक समाज का निर्माण कर सके।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुमार,मनीष टांडेकर, शिवम् यादव, राहुल तिवारी , धीरजदास मानिकपुरी,कोमल साहू एवं वरिष्ठ स्वयंसेविका भुनेश्वरी साहू, टिकेश्वरी देवांगन ,डॉली साहू, छाया साहू सहित 70 स्वयंसेवी भी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page