A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

चोरी का आरोपी चढ़ा गुरुर पुलिस के हत्थे,चोर के कब्जे से चांदी के जेवर और कपड़े हुए बरामद, पड़ोसी ही निकाला चोर, भेजा गया बालोद जेल

गुरुर। प्रार्थी परसराम श्रवण उम्र 85 वर्ष निवासी ग्राम मुजगहन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 09 से 10 अक्टूबर 2024 के दरम्यानी रात्रि इसके घर कमरा से कोई अज्ञात चोर द्वारा इसके कमरे के आलमारी रेक में रखे नीले रंग के पेटी जिसके अंदर 30 तोला पुरानी इस्तेमाली चांदी एवं 15 नग साड़ी कुल कीमती 28,000 रूपया , को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की कायमी उपरांत पुलिस अधीक्षक सरजूराम भगत के मार्गदर्शन, ए.एस.पी. अशोक जोशी के नेतृत्व एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी टी. एस. पट्टावी, प्र.आर. संतोष ठाकुर एवं अन्य स्टाफ थाना का विशेष टीम गठित किया गया।चोरी करने वाला पड़ोसी ही निकला। विवेचना के दौरान संदेही देवदत्त यादव उम्र 32 साल निवासी मुजगहन से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर समक्ष गवाहन आरोपी देवदत्त यादव का मेमोरेण्डम कथन लिया। जिन्होने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पेटी मे से चांदी के पायल एवं 07 नग नई साड़ियों को ग्राम मुजगहन अखराभाटा के गौठान के पास पैरावट में छिपा रखा था तथा कुछ पुरानी साड़ियों को पेटी सहित एसकुमार साहू के खेत के कुंवा में फेंक दिया था। जिसे आरोपी के निशानदेही पर पैरावट एवं कुंए से चोरी गई मशरूका एक नीले रंग की पेटी, 01 जोड़ी चांदी का पायल, एवं साड़ियां बरामद किया गया है। आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने से 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी देवदत्त यादव पूर्व में धमतरी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है तथा इस मामले में जेल भी जा चुका है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक टी. एस. पट्टावी, सहा. उपनिरीक्षक कुलेश्वर यादव, प्र.आर. संतोष ठाकुर, नर्मदा कोठारी थाना गुरूर की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page