November 22, 2024

नवरात्र से जोड़कर स्कूल में हुआ न्योता भोज सह कन्या भोज का आयोजन, महिला शिक्षिकाओं के सौजन्य से हुई बड़गांव में पहल, भोज के साथ बच्चों को मिला गिफ्ट भी

बालोद। राज्य शासन की महत्त्वपूर्ण योजना के तहत 4 अक्टूबर को डौन्डी लोहारा ब्लाक के बड़गांव संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव में न्यौताभोज सह कन्या भोज का कार्यक्रम रखा गया। उक्त आयोजन हायर सकेंडरी स्कूल बड़गाँव के महिला व्याख्याता शिक्षिकाओं के द्वारा नवरात के पावन अवसर पर किया गया । शाला के समस्त 103 बच्चों को न्यौता भोज कराया गया। जिसके अंतर्गत मध्यान्ह भोजन के अलावा पूरक पोषण आहार के रूप में बच्चो के इच्छा एवं रुचिनुसार खीर, पूड़ी, मीठा आदि दिया गया।

साथ ही बालिकाओं का मस्तक अभिषेक कर देवी स्वरूपों को नमन किया गया। बालिका पूजा का महत्व बताया गया। कन्या भोज में सभी छात्र-छात्राओं को स्टील प्लेट ,चम्मच एवम पेन उपहार में दिया गया। मिले उपहार से सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। उक्त न्यौताभोज कार्यक्रम
एच चोरके,सुशीला ध्रुवे,भेनुमती चतुर्वेदी,खिलेश्वरी तिवारी ,कादंबिनी यादव के द्वारा कराया गया। इस आयोजन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बड़गांव स्कुल के प्राचार्य जे के उइके,व्याख्याता संदीप वर्मा, सिधेश्वर कुमार यदु तथा अन्य स्टाफ एवम प्राथमिक शाला से प्रधानपाठक पुणेश सोनबरसा शिक्षक कमल कांत साहू,शिक्षक टिकेंद्र रामटेके सम्मिलित हुए।

You cannot copy content of this page