रक्तदान महादान को चरितार्थ करते आज के युवा पीढ़ी
बालोद। दानवीर भामाशाह की याद में साहू समाज के लोगो द्वारा दान की मुहीम को आगे बढ़ाने रक्तदान जैसे सोंच को आगे बढ़ाने का सफल प्रयास किया जा रहा। आपको बताना चाहेंगे की ग्राम चिल्हाटी कला निवासी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संयोजक तहसील साहू संघ डोंडी लोहारा मेघनाथ साहू के बारे मे। इनके द्वारा भामाशाह ब्लड डोनेट वाट्सअप ग्रुप 26 मई 2024 को निर्माण कर प्रचार प्रसार किया गया। जिसमे स्वेच्छा से 412 लोग जुड़ चुके है। आगे भी क्रम जारी है। इनका सोच है समाज में जरुरत मंद लोगो को समय पर बिना परेशानी के निःशुल्क रक्त मिल सके और जान बचाई जा सके। समाजसेवी मेघनाथ साहू सभी से अपील करते हुए लाभ के बारे मे बताये की नियमित रक्तदान से हृदय एवम स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। रक्तदान करने से आपके रक्त की चिपचिपाहट कम हो जाती है, जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है. वर्ष में हम 4 बार रक्तदान कर सकते है । हमारे ग्रुप के साथी जैसे ही ब्लड आवश्यकता की जानकारी मिलती है तुरंत सक्रियता से सहयोग के लिए आगे आते है। विगत दिनों हमारे ग्रुप मे बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी ।हमारे ग्राम के साथी रुपेश साहू एवम उमाकांत विश्वकर्मा द्वारा जरुरत मंद को रक्त मुहैया करवा कर पुण्य कार्य किये है। ऐसे ही 100 से अधिक यूनिट इनकी टीम के द्वारा किया जा चुका है ।सहयोग करने के लिए खुले दिल से आगे आए है सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।उनके इस अभियान में साहू समाज के ब्लाक पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मे तहसील साहू संघ डोंडी लोहरा अध्यक्ष राजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष राधेश्याम गंजीर, कोषाध्यक्ष खेमन्त साहू, परिचेत्र अध्यक्ष दुलार साहू , युवराज साहू, कन्हैया लाल साहू, किसुन साहू, यशवंत साहू,कमल कांत साहू एवम समस्त दानदाता प्रेरक रहे है।