4 से 11 अक्टूबर तक होगा गुरुर में गरबा नाइट का आयोजन
गुरुर । गुरुर के कोलिहामार मैदान में इस बार नवरात्रि पर गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जो की4 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे चलेगा. किसके लिए गुरुर ब्लॉक के सभी गांव से प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। पहली बार धर्म की नगरी गुरुर में नवरात्रि महोत्सव में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी वृहद तैयारी की गई है। अलग-अलग दिन गरबा नृत्य के लिए वेशभूषा भी तय किए गए हैं।
जैसे 4 अक्टूबर को हरा रंग, 5 अक्टूबर को गुजराती वेशभूषा, 6 अक्टूबर को लाल रंग, 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ी थीम, 8 अक्टूबर को जुड़वा यानी दो लोग एक ही तरह के कपड़े, 9 अक्टूबर को हिंदू संस्कृति पर आधारित, 10 अक्टूबर को देशभक्ति और 11 अक्टूबर को गुजराती थीम है। इस गरबा में जींस टॉप आल वेस्टर्न ड्रेस की अनुमति नहीं है। केवल भारतीय पारंपरिक ड्रेस की अनुमति दी गई है। लड़कों का ड्रेस कोड कुर्ता पैजामा धोती होगा। इस गरबा महोत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले को सोने की दो अंगूठी इनाम स्वरूप दी जाएगी ।आयोजन की तैयारी में जुटे युवाओं ने बताया कि यह आठ दिवसीय गरबा महोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें ब्लॉक से लगभग 123 गांव के प्रतिभागी आएंगे और अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रथम पुरस्कार 2 सोने की अंगूठी रखी गई है।
इस कार्यक्रम में 8 दिनों तक अलग-अलग वेशभूषा में गरबा की प्रस्तुति दी जाएगी। अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम रखा गया है। मुख्य अतिथि भी अलग-अलग दिन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिभागियों का बाकायदा जजमेंट भी होगा। गरबा आयोजन से पहले ही निशुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं भी लगाई गई थी। जिसमें धमतरी से तीन ट्रेनर आमंत्रित किए गए थे। जिसमें लगभग 400 बैच दो बैच में गरबा की ट्रेनिंग लिए हैं। वही प्रतिभागी भी इसमें हिस्सा लेंगे। जो अलग-अलग स्टेप जैसे दो ताली, तीन ताली, छगड़ी , चौकड़ी आदि की प्रस्तुति देंगे। भाजयुमो नेता अजेंद्र साहू ने कहा कि हमारे गुरुर नगर में युवा साथियों के द्वारा बहुत सुंदर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। निश्चित ही हमारे साथियों का भरसक प्रयास रंग लाएगा। जो महीनों से प्रयास कर रहे हैं और नवरात्रि में यह प्रयास सार्थक होने जा रहा है। इसमें सभी का सहयोग रहेगा। इन साथियों का कार्यक्रम सफल हो यही कामना करता हूं ।साथ ही सभी को निमंत्रण देता हूं कि इस कार्यक्रम में आकर इसे सफल बनाएं और हमारे माता बहनों और जनता जनार्दन को नगर के युवा साथियों के द्वारा जो कार्यक्रम किया जा रहा है सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रण है।