बालोद। बालोद जिला के युवाओं का आइकन माने जाने वाले बालोद के छात्र देवेंद्र कुमार साहू का राज्य स्तरीय जल जगार महोत्सव धमतरी में होने वाले कार्यक्रम में बालोद जिला के प्रतिनिधित्व करने के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने उन्हे चयनित किया है।यह जल महोत्सव जो जल संरक्षण के थीम पर राज्य सरकार आयोजन धमतरी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बालोद जिला में जल संरक्षण कार्यक्रमों और जल संरक्षण उपाय जल संबंधित कार्यों की तरफ से अपनी विचारों रखेंगे।जल जगार महोत्सव जल संरक्षण के उद्देश्य से धमतरी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है और विभिन्न क्षेत्र की युवा जो सामाजिक कार्यों में अपना रुचि रखते हैं। साथ ही जल संरक्षण क्षेत्र में कार्य करते है। उनका चयन कर जल संरक्षण को उद्देश्य उनके बीच संसद जल संसद की कार्यवाही के रूप में जल संरक्षण के उद्देश्य को उद्देश्य विचारों को वहां रखा जाता है और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।