विधायक कुंवर निषाद ने किया मटेवा(अर्जुंदा)में क्रिकेट का शुभारंभ
बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ग्राम मटेवा(अर्जुंदा)में परफेक्ट 11 क्रिकेट क्लब मटेवा एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय भव्य पांच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है।
विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती ललिता भुआर्य सरपंच, पवन कुमार सिन्हा उप सरपंच, सागर साहू , खूबचंद सिन्हा, अरुण ठाकुर, रोशन साहू, भागवत साहू, गिरवर ठाकुर, ललित साहू ,समीर साहू, कृष्ण सिन्हा, रितेश साहू, गणेश ठाकुर, अजय देवांगन सहित क्रिकेट टीम के सदस्य उपस्थित रहे।