सड़क निर्माण में लापरवाही की होगी मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत: राकेश यादव

बालोद। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी द्वारा हाल में ही बनाई गई मुख्य सड़क बदहाल,जगह-जगह गड्ढे एवम् मुख्य सड़क के किनारे बनाई गई नालियां आधी अधुरी शहर वासियों को आवागमन मे भारी दिक्कत हो रही। उक्त आशय की शिकायत संजारी बालोद विधानसभा प्रत्याशी एवम् पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव ने कलेक्टर बालोद से की है।श्री राकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पुर्व किये गये राष्ट्रीय राजमार्ग बालोद की सड़कें अभी से ही उखड़ने लगी है। जगह-जगह गड्ढे दिखाई पड़ने लगी है। नव निर्मित सड़क किनारे की आधी अधुरी नालीयों की वजह से अल्प वर्षा में ही न्यु बस स्टैंड सहित शहर बालोद के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। शहर बालोद के सैंकड़ों लोगों ने मुझसे शिकायत कर जांच की मांग किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी द्वारा करोड़ों रुपए के लागत से निर्मित सड़क निर्माण में भारी लापरवाही एवम अनियमितता की जांच जनहित में आवश्यक है जांच नही किए जाने पर भारत सरकार के मंत्री श्री नितिन गडकरी से शिकायत की जायेगी।

You cannot copy content of this page