रक्त दान शिविर में 45 लोगों ने किया रक्त दान, समाज को दी नई जान

डोंडीलोहारा । ब्लाक के ग्राम खैरा में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 लोगों ने रक्त दान में भाग लिया। यह आयोजन श्री सुदामा गैंडे प्रधान पाठक खैरा द्वारा किया गया था, जो कि एक प्रशंसनीय पहल है।आयोजन में श्री राजिदर भुआय अध्यक्ष, शाला प्रबधक समिति खैरा, भूषण साहू, सुदामा प्रधान पाठक, खेमंत साहू, सेवा नि शि प्रेमलाल ठाकुर और ग्रामीणों ने सहयोग किया।

रक्त दान शिविर का आयोजन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो कि जीवन बचाने में मदद करता है। इस आयोजन से समाज में रक्त दान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोगों को रक्त दान के महत्व के बारे में पता चलेगा।आपके क्षेत्र में ऐसे ही और आयोजन होंगे, जिनके बारे में हमें बताने के लिए आपका स्वागत है!

Leave a Comment