बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी ग्राम पेण्ड्री में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग से संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित “पिछड़ा वर्ग आंदोलन के प्रथम शहिद चूल्हाई राम साहू की शहादत की याद में ओ.बी.सी. दिवस” के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग को भी एससी एसटी की तरह ही ओबीसी सुरक्षा कानून लागू कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश में जातिवार जनगणना होना चाहिए क्रीमी लेयर व निजीकरण पर तत्काल रोक लगाई जाए देश उत्थान हेतु भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रावधानित 27% आरक्षण को तत्काल लागू कर ओबीसी को भी एसटी.एससी. सामान्य वर्ग की तरह ही न्यायपालिका, कार्यपालिका, व्यापार, उद्योग, शिक्षा नौकरी, पदोन्नति सहित सभी निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में आबादी के अनुसार समान हिस्सेदारी दिया जाए तभी सामाजिक न्याय की स्थापना होगी।
कहा कि राजनीतिक और सामाजिक शैक्षणिक रूप से तब तक हम लोग एकजुट नहीं होंगे। जब तक शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से एक नहीं होते हैं। इसके लिए जरूरत है कि रूढ़िवाद और अंधविश्वास से हम लोग को नाता तोड़ना होगा।*
ओबीसी दिवस में प्रमुख रूप से श्री आर. एस. विश्वकर्मा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, श्री प्रभाकर ग्वाल जी पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट, शत्रुहन सिंह साहू जी, श्री टिकेश्वर अभिनव सिंह साहू जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, नारायण साहू जी, बलदाऊ राम साहू जी, घनश्याम प्रसाद साहू जी, सोमनाथ साहू जी, परमानंद साहू जी, देवनारायण साहू जी, प्रदीप विश्वकर्मा जी, राजेश साहू जी, हरीश सिन्हा जी, कीरत राम कुल्हारा जी, सावंत राम साहू जी, सहित आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।