November 21, 2024

ग्राम अछोली में 32 वर्ष बाद हुआ कोई सांसद जी का आगमन – रामधुनी एवम नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद श्री भोजराज नाग जी

बालोद । ग्राम अछोली में रामधुनी महोत्सव कें समापन एवम नागरिक सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सांसद भोजराज नाग को ग्रामीणों ने लड्डू से तौला और उनका प्रथम आगमन पर अभिनंदन किया। सांसद भोजराज नाग ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं इस गांव में आया और 32 वर्ष बाद कोई सांसद आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कई जनकल्याणकारी योजना चलाया है जिसमें आवास योजना, नलजल योजना, मुफत में राशन देने की योजना बनाई। उन्होने अपनी गारंटी को सरकार बनते ही पुरा किया और महतारी वंदन योजना व 3100 रूपये क्विंटल में चावल की खरीदी तथा दो वर्ष का बकाया बोनस भी दिया। किसानों को मानधन योजना की राशि दी। इसके बाद 3 करोड़ नया आवास बानने की घोषणा कि।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी घोषणा को सरकार बनते ही पुरा किया। नल-जल योजना में कांग्रेस सरकार ने भारी भ्रष्टाचार किया अब जो भी विकास के कार्य हों उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी हमारी है गांव के लोगों की है ताकि सरकारी योजना में कोई भ्रष्टाचार न हो सके। योजना के तहत हुई विकास कार्य दीर्घकाल तक टिके रहे इस पर हमें ध्यान देना होगा। भारत और छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी दिनरात मेहनत कर रहे हैं। आप भी सदस्यता अभियान में हिस्सा लेकर देश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं। बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल में केवल घोषणाएं लेकिन विकास नहीं किया और उल्टे केंन्द्र की योजनाओं का बंदरबांट कर केवल भ्रष्टाचार करने का काम किया है। गांव की जो मांगे हैं उन्हे धीरे-धीरे पुरा करेंगे जो कार्य राज्य सरकार कर सकती है उसे राज्य सरकार के पास भेजेंगे और जो स्थानीय प्रशासन के माध्यम से हो सकता है उसे अनुसंशा कर स्थानीय स्तर पर पुरा करेंगे। सांसद ने गांव में वृक्षारोपण कर एक पेंड़ मां के नाम लगाने का भी संदेश दिया।जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश पुरे देश वासियों को दिया है यदि हम सबमिलकर वृक्षारोपण करें तो तो पर्यावरण व देश के जलवायु परिवर्तन में सहयोग मिलेगा। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ हम देश के विकास के लिए जिम्मेदार पार्टी भी हैं। ग्राम अछोली में जो भी विकास कार्यों की मांग की गई है धीरे-धीरे सभी मांगों की पूर्ति की जायेगी। हम सभी मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। अभी के महौल में यदि इसी तरह धर्म-कर्म को जीवित रखेंगे तभी हमारे आने वाली पीढ़ी संस्कारवान होगी तथा गांव का विकास कार्य भी सार्थक होगा। मुलभुत आवश्यकताओं को सरकार प्राथमिकता से पूरी कर रही है जरूरत है जागरूक होने की। उन्होने अपील किया कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं ताकि देश के विकास में हमारी हिस्सेदारी हो।
स्वागत संबोधन में राकेश कुमार जैन द्वारा बताया गया कि रामधूनी का आयोजन कई वर्षों से चला रहा है, यह आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जोड़कर रखा हुआ है। साथ ही सांसद महोदय से ग्राम के विकास के लिए सामाजिक मंगल भवन, स्कूल एवम बाजार में ड्रोन शेड निर्माण, विभिन्न गलियों में सीसी रोड सह नाली निर्माण एवं कापसी से अछोली, शीतला मंदिर मार्ग में डामरीकरण की मांग की गई। साथ ही ग्राम में निर्मित अधूरा पानी टंकी और उप स्वास्थ्य केंद्र के अधूरा होने की बात बताई गई।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष किशोरी साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, मण्डल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, रूपेश सिन्हा, विवेक वैष्णव, डॉ आईके पटेल, हेललाल देशलहरे आयोजन समिति के जय कुमार जैन, बेदराम साहू, मनोज भण्डारी, हीरादास मानिकपुरी, देवकुमार, अजीत भंडारी, सेवाराम भण्डारी, पीयुष जैन, गवेन्द्र मानिकपुरी, नरेन्द्र कौशिक, राकेश जैन, गणपत सोनकर, मनिहार भंडारी, यात राम भंडारी, शांति लाल साहू, ईश्वर हडगिया, रोशन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम एवम आस पास के ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page