रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मेट और मजदूरों का मजदूरी का भुक्तान अभी तक nhi हुआ है।जिसके चलते मजदूर लोग मेट लोगो को दोष देते है । इससे लोगो को अपना घर चलाने और बच्चे की पालन पोषण में बहुत परेशानी आ रही हैं।मजदूर लोग गांव छोड़ के बाहर मजदूरी के लिए निकलने में मजबूर हो गए ।
Wanhi दूसरी तरफ प्राइमरी स्कूल बंद होने के कगार पे है ।बच्चे की भविष्य की चिंता और कर्जदार की मार लोगो बहुत हताश होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी विनम्र आग्रह है कि मजदूर और मेट की लंबे समय से 4 माह से राशि भुक्तान नही हुई है ।उसे जल्द ही राशि भुक्तान किया जाए। समय pr rashi भुक्तान n होने pr छत्तीसगढ़ राज्य में मनरेगा मेट संघ द्वारा हड़ताल होगी । दिनेश यादव जी प्रदेश अध्यक्ष मेट संघ छत्तीसगढ़ धनेश्वरी साहू संभागीय अध्यक्ष दुर्ग संभाग ।🙏