छ ग. के कैलाश कहे जाने वाले इस धाम में जल चढ़ाने पहुंचे हजारो कांवरिये ,रही बोल बम की धूम….
बालोद। पर्रेगुडा भोला पठार जो पहाडों के ऊपर विराजित भोले बाबा जहाँ शिव जलाभिषेक का आयोजन हुआ। वनांचल प्राकृतिक में स्थित छ.ग. का कैलाश भोलापठार में विशाल हजारो कांवरियो का भीड़ लगा रहा। डीजे के साथ सभी कांवरिया बोल बम का नारा लगाते हुए झूमते रहे। भोलापठार में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी विशाल जनसंख्या में कांवरियो की भीड़ रही। कांवरियों द्वारा विविध आयोजन किये गए। सभी का मन उत्साहित हो गया। साथ ही ओंकार मानस परिवार बरही की प्रस्तुति हुई। जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बहुत ही सुंदर ढंग से भोले बाबा का भजन कीर्तन हुआ।लीना घनाराम डड़सेना द्वारा महाप्रसादी सभी श्रद्धालुओं को दी गई।
जिसमे मुख्यातिथि नारायण टेके (पूर्व नेता प्रतिपक्ष ) थे। अध्यक्षता लीलाराम डड़सेना (सरपंच करहीभदर ) ने की।
विशिष्ट अतिथि लेखक चतुर्वेदी रामजी ठाकुर (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित),श्रीमती विमला देहारी (सरपंच पर्रेगुड़ा ),श्रीमती ममता गजेन्द्र (पूर्व जनपद सदस्य),श्री खोरबहारा (उपसरपंच पर्रेगुड़ा) ,श्री महेन्द्र तारम (कोषाध्यक्ष ),श्री रामहु राणा (उपाध्यक्ष),श्री भुवन उइके उपस्थित थे। तत्पश्चात बोल बम कांवरियो परिक्षेत्र का सम्मान किया गया।राजेंद्र कुमार साहू (बोल बम अध्यक्ष करहीभदर ),भोमराज साहू ,उदय साहू,अजय कुलदीप ,बाबूलाल साहू सभी लोगों का सम्मान ग्राम प्रमुख घुरदास नागवंशी ,श्रवण यादव ,जीवन भुआर्य ,रामसाय पोर्ते, सुखचंद नागवंशी, द्वारा की गई । सभी कांवरियो द्वारा लंबी लाइन लगाकर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया गया ।समापन समारोह ओंकार मानस परिवार द्वारा समापन किया गया। उक्त जानकारी भोलापठार मीडिया प्रभारी सूरज कौशिक ने दी ।