राजनांदगांव / राजनांदगांव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार 3000, द्वितीय पुरुस्कार 2000, तृतीय पुरुस्कार 1000, एवं टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वालो को व्यापमं हॉस्टल वार्डन की क्लास छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाएगा।
इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में शहर से कुल 112 लोगो ने भाग लिया। यह आयोजन ममता नगर में संचालित होने वाली कोचिंग संस्था चाणक्य PSC ट्यूटोरियल्स एवं दिनेश सर क्लासेस के द्वारा आयोजित किया गया था । इस आयोजन में श्री दिनेश सर ने NEET/ JEE जैसे परीक्षाओं के बारे में बताया और श्री रितेश सोनकर ने PSC व्यापमं जैसे परीक्षाओं के बारे में बताया। परीक्षा के संचालन में श्री विवेक तिवारी, रवि देवांगन एवं गौरव सर का विशेष योगदान रहा है ।
Related Stories
September 11, 2024