बालोद जिले के प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का प्रथम बालोद आगमन पर हुआ जोरदार अभिनंदन, भाजपाइयों ने भेंट की प्रभु श्री राम की तस्वीर
बालोद जिले के प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का प्रथम बालोद आगमन पर हुआ जोरदार अभिनंदन, भाजपाइयों ने भेंट की प्रभु श्री राम की तस्वीर बालोद। उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला बालोद विजय शर्मा का बालोद जिले में प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन हुआ। सर्वप्रथम सीधे जिला भाजपा कार्यालय जुंगेरा बालोद में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू के स्वागत उद्बोधन के पश्चात प्रभारी मंत्री ने एक-एक कार्यकर्ताओं की समस्याओं ,कार्यों को सुना एवं जन भावनाओं के रूप जिले में व्याप्त समस्याओं से अवगत हुए कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ शासकीय कर्मचारियों के दुर्व्यवहार, स्कूलों में शिक्षक की कमी, भ्रष्टाचार मे लिप्त कर्मचारियों, अधिकारियों की शिकायत सहित धर्मांतरण ,सड़क पानी सहित अन्य जन समस्याओं से अवगत हुए। बैठक के पश्चात जिले के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ सभी आवेदनों पर चर्चा करते हुए निराकरण के लिए लिखा ।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की असली शक्ति बूथ में चिट बांटने वाले से लेकर बुथ का हमारा कार्यकर्ता है। जिनकी ताकत से हम जनता से किए वादों को पूरा करते जा रहे हैं । कम समय में भाजपा की विष्णु देव सरकार जनता के विश्वास पर पूर्ण रूप से खरा उतरी है । इस विश्वास को चिरस्थाई बने। हम सब कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से परिश्रम करना है। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं आवेदक नहीं। निराकरण के लिए काम करेंगे। यह सरकार जनता एवं कार्यकर्ताओं की बनाई सरकार है। जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खड़ी है। भाजपा कार्यालय में बैठक के पश्चात प्रशासनिक बैठक लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे । जहां सभी विभागों की समीक्षा एवं बैठक की। इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू, यशवंत जैन, देवलाल ठाकुर ,कृष्णकांत पवार ,यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव ,अभिषेक शुक्ला, राकेश छोटू यादव, चेमन देशमुख ,नरेश यदु, देवेंद्र जायसवाल ,किशोरी साहू ,अनीता कुमेटि, संध्या भारद्वाज, छगन देशमुख, दिलीप शर्मा ,शरद ठाकुर, नरेश साहू, अमित चोपड़ा, राजेश दसोड, लोकेश श्रीवास्तव, कुलदीप कत्याल, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी, प्रदेश जैन, टिनेश्वर बघेल, रूपेश सिंन्हा, राकेश द्विवेदी ,मनीष झा, अकबर तिगाला, शुभसिह कुरेटि,कमल पनपालिया, दुर्जन साहू, दुर्गानंद साहू ,संदीप साहू, संजय साहू, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी ,सौरभ जैन, विक्रम लालवानी, दानेश्वर मिश्रा, दारा सिंह भावसार्य, मदन मायवती, अजय चौहान ,महेंद्र सिंह, टिकेंद्र , महत्ता नेताम, नंदकिशोर शर्मा, विश्वास गुप्ता, पवन सोनबरसा ,मोना टुवानी, कुंती सिन्हा, टोमन साहू ,प्रमोद जैन, होरीलाल रावटे, किर्तिका साहू, नीतीश मोंटी यादव, मीना साहू, ललित साहू, प्रेमलता साहू ,पोषण बनपेला, संजय साहू, शिव धरमगुडे, संदीप साहू ,संदीप सिंह, विवेक वैष्णव सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।