मोना ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने व सुरक्षित रखने को दिलाया शपथ

बालोद| शास.प्रा.व पूर्व माध्य. शाला मरदेल में पढ़ाई तिहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच हृदय राम कोवाची थे. विशेष अतिथि भागा बाई रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता  के.के.सोनवानी संस्था प्रमुख ने की. सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया. तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत एवं उद्बोधन हुआ. सरपंच ने पालको से कहा कि अपने बच्चों को नियमित शाला भेजे | नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. संस्था की शिक्षिका मोना रावत के द्वारा थीम “मां के नाम एक पौधा रोपण” कार्यक्रम के तहत शाला परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया. जिसमें फलदार वृक्ष आम, जाम,अनार,मूनगा का पौधा रोपण किया गया |

आये हुए सभी गण नागरिको व सदस्यों को शपथ भी दिलाया गया कि सभी पेड़ लगाएंगे और उस पेड़ की देखभाल भी करेंगे | संस्था के द्वारा न्योता भोज का भी कार्यक्रम रखा गया .जिसमें खीर,पूडी व बच्चों को पेन वितरण किया गया. संस्था के शिक्षक देशमुख सर के द्वारा बच्चों के पढ़ाई व अन्य गतिविधि जैसे खेलकूद, बागवानी के बारे में प्रकाश डाला |

साथ ही पूर्व की छात्रा लक्ष्मी मंडावी ने संस्था प्रमुख को पेड़ भेट कर शाला से विदाई ली | इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रा.शा. के शिक्षक साहू सर, ठाकुर सर व सभी कर्मचारी उपस्थित थे | अंत में हरिशंकर नरेटी के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यकर्म की समाप्ति की घोषणा की गई .

You cannot copy content of this page